765 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

पत्नी के 5 काम करने से आता है पति का अच्छा समय, बरसता है धन Money

Money : ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि हर कामयाब पुरुष के पीछे किसी न किसी स्त्री का हाथ जरुर होता है। फिर वह स्त्री चाहे उसकी माँ हो, पत्नी, बेटी, बहन या फिर कोई और रिश्तेदार हो। ऐसे में पत्नी का हर एक शुभ काम पति के लिए फलदायी होता है। पत्नी जो भी अच्छे कर्म करती है उसका फल पति भोगता है। पति का बिजनेस कई गुना तरक्की करता है और उसे अमीर होने से कोई नहीं रोक पाता है।

765 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

एक स्त्री चाहे तो पुरुष हो पूरा बर्बाद कर सकती है और अगर चाहे तो वह गरीब को भी अमीर बना सकती है। एक घर को बिगाड़ने और बनाने की जिम्मेदारी एक औरत की होती है वह चाहे तो घर बना सकती है और वह चाहे तो घर बिगाड़ भी सकती है।

ऐसे में अगर स्त्री 5 काम करती है तो उसका पति मालामाल हो जाता है और माँ लक्ष्मी स्वयं उनके घर में आकर वास करती है। सुख समृद्धि और धन चुम्बक की तरह खींचा चला आता है। इसलिए ये 5 काम हर औरत को जरुर करने चाहिए। इनको करने से पति के जीवन में काफी तरक्की होती है। तो चलिए जानते हैं, इन कामों के बारे में ..

दूर होंगी बाधाएं, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति, जरूर करें ये उपाय Astro Tips

सुबह जल्दी उठना
वैसे तो औरते घर में सबसे पहले उठती है लेकिन कई स्त्रियां देरी से उठती है, इसलिए जो स्त्री सुबह सूर्य उदय से पहले उठती है और घर की सभी जिम्मेदारियों को सही तरीके से उठाकर घर की साफ़ सफाई करती है तो वह महिला भगवान की कृपा पा लेती है।
ऐसे में उनका पति जो भी काम करता है उसमे उसे सफलता हासिल होती है। क्योंकि उनके साथ खुद माँ लक्ष्मी खड़ी होती है और उनपर सदा अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखती है। हिन्दू शास्त्रों में भी घर की औरतों का सुबह उठकर स्नान करके पूजा करना शुभ माना गया है। जो स्त्री देरी से उठती है उसके घर में सदा गरीबी का वास होता है।

हाथ में इस जगह हो सूर्य रेखा तो अमीर खानदान में होती है शादी Palmistry

भगवान की पूजा करना
शास्त्रों की बात करे तो जब कोई स्त्री पूजा पाठ में लीन हो जाती है तब वह समस्त देवी देवताओं की कृपा पा लेती है। ऐसी स्त्री के साथ स्वयं माँ लक्ष्मी खड़ी रहती है और उसका पति भी पलभर में धन से मालामाल हो जाता है। उसका व्यापार भी कई गुना बढ़ जाता है और उसे रोजगार के नये साधन मिलते है। हर किसी को सुबह उठकर भगवान की पूजा अर्चना करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से भगवान की कृपा आप पर बनी रहती है और आपका दिन भी शुभ होता है।

बड़ों का मान सम्मान करना
अक्सर लोगों को ऐसी स्त्रियां पसंद आती है जो दूसरों के प्रति मीठा बोलती हो और बड़ों का मान सम्मान करती है। स्त्री के हृदय में ममता का वास होना बहुत शुभ होता है। ऐसे घर में माँ सरस्वती का वास रहता है। ऐसी महिला का पति कई ऊँची बुलन्दियों को छु लेता है।

हनुमान जी बदलेंगे आपके घर की तकदीर, इस इस दिशा में लगाएं तस्वीर 

ऐसी महिला के दर्शन करना भी किसी चमत्कार से कम नहीं होता है। बड़ों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। हमारे बड़े बुजुर्गों की सेवा करने से व्यक्ति के पाप कम होते हैं और उसे स्वर्ग की प्राप्ति भी होती है। बड़ों के चरणों में ही भगवान होते है इसलिए उनके पैर जरुर छुएं।

पति की सेवा करना
पुरुष के पैर से पिंडली तक का भाग शनिदेव का होता है, जबकि औरत की कलाई से उंगली तक तक हिस्सा वह शुक्रदेव का होता है। इसलिए जब भी शनि पर शुक्र का प्रभाव पड़ता है तो धन की प्राप्ति होती है। इसलिए जब स्त्री अपने पति के पैरों को दबाती है तो उस समय धन का ऐसा योग बनता है जोकि पति और पत्नी दोनों को मालामाल बनाता है। उन दोनों स्त्री और पुरुष को जिन्दगी में कभी भी धन के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। इसी कारण महा लक्ष्मी जी भी विष्णु जी के पैर दबाती है।

परेशानियों से भरी है जिंदगी तो अमावस्या को करें ये उपाय, बदल जाएगी लाइफ 

सीमित इच्छाएं
अचानक से जिस स्त्री की इच्छाएं सीमित हो जाती है तब उस घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है और ऐसी स्त्री का पति धन दौलत रुतबे से मालामाल हो जाता है। पति को समाज में मान सम्मान भी मिलता है। क्योंकि जहाँ पर इच्छाएं सीमित हो वहां पर दौलत का वास अपने आप हो जाता है। माँ लक्ष्मी को अपने घर पर कौन नहीं बुलाना चाहता है। अगर आप भी माता लक्ष्मी को अपने घर पर बुलाना चाहते है तो इन सभी बातो पर ध्यान देना शुरू कर दें जोकि हमने आपको बताई है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Astro remedy,
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in