Mole on the chin
राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

ठोड़ी पर तिल वाले लोग होते हैं सबसे अलग Mole on the chin

Mole on the chin : ज्योतिष में जैसे मनुष्य की जन्मपत्रिका में स्थित ग्रहों का विश्लेषण करके उसके नेचर और भविष्य के बारे में बताया जाता है। ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर के अंगों और तिलों (Mole on the chin) के आधार पर उसके नेचर और करियर के बारे में बताया जाता है। सामुद्रिक शास्त्र में शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के तिलों का वर्णन है। आज हम आपको (Mole on the chin) ठोड़ी पर मौजूद तिल का महत्व बताने जा रहे हैं। जिन लोगों की ठोड़ी पर तिल होता है, वो लोग कैसे होते हैं। आइए जानते हैं…

Mole on the chin ठोड़ी के बीच में तिल

Mole on the chin
Mole on the chin

ग्रहों का महासंयोग, मौसम के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी होगा असर 

सलमान खान ने यूं ही नहीं पहन रखा ये रत्न, देता है जबरदस्त फायदे 

ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों के ठोड़ी के बीच में तिल होता है, ऐसे लोग बहुत चंचल होते हैं। इन्हें जिंदगी से कई उम्मीदें रहती हैं। ये लोग खुद खुश रहना पसंद करते हैं और सामने वाले को भी अपनी बातों से खुश रखते हैं। ये लोग बहुत शानियर माने जाते हैं। साथ ही ये लोग मंहगी- महंगी चीजे खरीदने के शौकीन होते हैं। ये अपना अधिकतर पैसा अपने रहन-सहन पर खर्च कर देते हैं। लेकिन फिर भी इनके पास धन की कोई कमी नहीं रहती।

पैसों का लेन-देन करते समय ध्यान रखें ये खास बातें, होगा फायदा ही फायदा 

ठोड़ी के दाहिनीं ओर तिल होना

सामुद्रिक शास्त्र अनुसार जिनकी ठोड़ी के दाहिनीं ओर तिल होता है, ऐसे लोग बहुत कलात्मक होते हैं। कहा जाता है कि इन लोगों को लंबे समय तक एक करियर, एक जगह या एक व्यक्ति के साथ रहना पसंद नहीं होता है। ये लोग मल्टीटैलेंटेड होते हैं। इन लोगों की खास बात यह होती है कि इनके अंदर नाममात्र का भी घमंड नहीं होता। ये चाहे कितने भी बड़े पद पर पहुंच जाए, उसके बाद भी इनके भीतर अहंकार नहीं होता।

माथे पर तिल खोलते हैं आपकी जिंदगी के कई गहरे राज forehead mole

ठोड़ी के बाएं ओर तिल होना

मान्यता हैं कि जिन लोगों के ठोड़ी के बाएं ओर तिल होता है, ऐसे लोग बहुत कंजूस होते हैं। इन्हें अपनी जरूरत का सामान लेने में भी परेशानी महसूस होती है। लेकिन ये लोग दोस्ती निभाने में सबसे अच्छे होते हैं। ये लोग किसी से भले पहली बार मिले लेकिन उससे पूरी विनम्रता के साथ मिलते हैं। ये लोग सभी के साथ प्रेम से बात करते हैं और उनके प्रति अच्छा व्यवहार रखते हैं। साथ ही इनसे मिलकर लोग इनके फैन हो जाते हैं। ये अपने व्यवहार से सामने वाले को झुकाने की ताकत रखते हैं।

Mole on the chin
Mole on the chin

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in