Mars Transit

9 दिन बाद इन राशि वालों के जीवन में होगा मंगल ही मंगल Mars Transit

Mars Transit May 2022 effect on Zodiac Sign: 17 मई 2022, मंगलवार को मंगल ग्रह (Mars Transit) राशि गोचर कर रहे हैं। मंगल गोचर (Mars Transit) उनकी अपनी ही राशि मीन में होगा। इसका बड़ा असर सभी राशि वालों पर पड़ेगा। मंगल ग्रह साहस-पराक्रम, वैवाहिक जीवन, भूमि के कारक हैं। मंगल गोचर का 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल देगा। इन राशि वालों को यह गोचर काल कई मायनों में तगड़ा लाभ पहुंचा सकता है।

Mars Transit इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है मंगल गोचर

Mars Transit
Mars Transit

वृषभ राशि (Taurus) : वृषभ राशि वालों के लिए मंगल गोचर बेहद शुभ साबित होगा। उन्‍हें सबसे ज्‍यादा फायदा करियर के मामले में मिलेगा। मोटे पैकेज वाली नई नौकरी मिल सकती है। वेतन वृद्धि हो सकती है।

आय के नए रास्‍ते खुल सकते हैं. वर्कप्‍लेस पर तारीफ होगी। वहीं व्‍यापारियों को खूब मुनाफा होगा।

इसके अलावा पार्टनरशिप में काम करने वाले लोगों को बहुत लाभ होगा। शादीशुदा लोगों के लिए भी यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा।

15 मई से बदलेगी इन राशि वालो की किस्मत, सूर्य देंगे सफलता Sun Transit

चंद्र ग्रहण लगाएगा आपकी लाइफ में चार चांद! जानें कैसे Chandra Grahan 2022

Mars Transit
Mars Transit

मिथुन राशि (Gemini) : मिथुन राशि वालों के लिए भी मंगल गोचर शानदार समय लेकर आ रहा है। उन्‍हें अपने हर काम में सफलता मिलेगी। करियर में आसानी से बड़ी सफलता मिल सकती है। नई जॉब का ऑफर मिल सकता है। प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है। कारोबारियों के लिए यह समय अपना कामकाज फैलाने के लिए अच्‍छा है। वे बड़ी डील कर सकते हैं।

कल से इन राशि वालों के खुल जाएंगे नसीब! मिलेगी तगड़ी तरक्‍की Budh Vakri 2022

धन प्राप्ति के लिए कर लें शिवलिंग का ये गुप्त उपाय Shivling Upay

कर्क राशि (Cancer) : कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन भाग्‍य वृद्धि करेगा। उनके रुके हुए सारे काम अब तेजी से बनेंगे। जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी। यात्रा हो सकती है। परीक्षा-इंटरव्‍यू में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा धन लाभ भी होगा।

Mars Transit
Mars Transit

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।