Marriage Tips
ज्योतिष जानकारी राशिफल वास्तु टिप्स

शादी में बाधा आ रही है तो अपनाएं ये टिप्स, जल्द मिलेगा जीवनसाथी Marriage Tips

Marriage Tips : जब आप शादी (Marriage Tips) की उम्र पार कर चुके होते हैं तो जल्द शादी करने की चिंता होना स्वाभाविक है। अभी भी बहुत से लोग हैं जो जल्दी शादी करना पसंद करते हैं लेकिन ऐसा करने में असमर्थ हैं, क्योंकि या तो उन्हें अभी तक एक सही साथी नहीं मिला है या क्योंकि वे अभी काम में ज्यादा केंद्रित हैं। भारत में विवाह योग्य उम्र के बाद कोई भी देरी निश्चित रूप से माता-पिता के लिए भी चिंता का विषय है। अगर आप भी उनमें से हैं तो परेशान न हों ऐसे में आप कुछ उपाय कर सकते हैं। ये जल्द शादी करने में मदद करेंगे।

Marriage Tips बिस्तर में सोने की दिशा

Marriage Tips
Marriage Tips

बना विपरित राज योग, इन लोगों को होगा धनलाभ, मिलेगी तरक्की Astrology

आखिर क्यों रखी जाती है चोटी? क्या है इसके पीछे का कारण Sushruta Samhita

अविवाहित महिला को घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में सोना चाहिए और घर के दक्षिण-पश्चिमी कोने में सोने से बचना चाहिए। इससे विवाह की संभावनाएं बढ़ेंगी। इसी तरह अविवाहित पुरुष को उत्तर पूर्व दिशा में सोना चाहिए और दक्षिण पूर्व दिशा में सोने से बचना चाहिए।

बेडशीट का रंग
गुलाबी, पीले, हल्के बैंगनी या सफेद जैसे हल्के रंग की चादर पर सोने की सलाह दी जाती है। ये कमरे में सही तरह की ऊर्जा को आकर्षित करेगा और शादी करने के इच्छुक व्यक्ति के लिए सकारात्मक ऊर्जा भी देगा।

शादीशुदा जिंदगी को ऐसे रखें खुशहाल, ये टिप्स हैं बेहद असरदार Happy Married life

लोहे की वस्तुएं
जो व्यक्ति विवाह करना चाहता है उसे पलंग के नीचे लोहे की कोई वस्तु रखकर नहीं सोना चाहिए। व्यक्ति को अपने कमरे को भी साफ और अव्यवस्थित रखना चाहिए ताकि कमरे में सकारात्मक ऊर्जा आए।

भारी वस्तुएं
घर के बीच में भारी सामान या सीढ़ियां के नीचे रखने की सलाह नहीं दी जाती है। क्योंकि इससे विवाह प्रक्रिया में देरी हो सकती है। वास्तु के अनुसार भारी वस्तुएं घर में विवाह की शुभ ऊर्जा का आना मुश्किल कर देती हैं।

घोड़े की रफ्तार के दौड़ेगा व्यापार, करें ये छोटा सा काम black horseshoe

दीवार का रंग
पूरे घर में हल्के रंग की दीवारें होनी चाहिए। आप दीवार के लिए पेस्टल रंगों का चुनाव कर सकते हैं। अधिक गहरे रंगों को दीवारों पर करने से बचें।

Marriage Tips

Marriage Tips
Marriage Tips

कपड़ों का रंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को काले रंग से दूर बनाकर रखनी चाहिए. ये रंग शुभ नहीं माना जाता है। इस रंग को निराशा का प्रतीक माना गया है। ये शनि, राहु और केतु का प्रतिनिधित्व करता है, जो विवाह में बाधक होते हैं। संभव हो सके तो लाल, पीले या फिर हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in