Manibadha Rekha

कलाई की ये रेखा बताती है व्यक्ति की आयु, जानें कितनी आपकी आयु Manibadha Rekha

Manibadha Rekha: हस्तरेखा शास्त्र (Manibadha Rekha) में व्यक्ति की हाथ की रेखाओं के बारे में विस्तार (Manibadha Rekha) से बताया गया है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथों की रेखाओं से उसके भविष्य, वर्तमान और स्वभाव को आसानी से जाना-समझा जा सकता है। हथेलियों की तरह की व्यक्ति की कलाई की रेखाएं भी उसके भविष्य की गणना करती हैं। कलाई पर दिखने वाली रेखाओं को मणिबंध रेखाएं कहा जाता है।

Manibadha Rekha : मणिबंध रेखा

Manibadha Rekha
Manibadha Rekha

इंग्लिश में इन्हें ब्रेसलेट लाइन कहते हैं। ये रेखाएं हाथ और कलाई के बीच में होती हैं। इन ब्रेसलेट लाइन को देखकर व्यक्ति की उम्र के बारे में जाना जा सकता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जानें ब्रेसलेट रेखाओं के बारे में।

मणिबंध रेखा का उम्र से संबंध

ऐसा माना जाता है कि कलाई पर दिखने वाली मणिबंध रेखाएं जितनी ज्यादा होंगी, व्यक्ति का जीवन उतना ज्यादा अधिक होगा। वहीं, अगर किसी व्यक्ति की कलाई में कम लाइनें हैं, तो उस व्यक्ति की उम्र कम होती है।

कब है गंगा दशहरा पर्व? सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय Ganga Dussehra 2022

Gita Gyan: हर काम में कामयाबी के लिए इन 5 बातों को बांध लें गांठ

Manibadha Rekha
Manibadha Rekha

ऐसा माना जाता है कि अगर मणिबंध रेखाओं पर एक लाइन दिख रही है, तो आपकी उम्र 23- 28 के बीच में संभला चाहिए। इस दौरान आपको महामृत्युजंय पाठ करना चाहिए। साथ ही किसी भी बीमारी को इस दौरान अनदेखा न करें। वहीं, दो लाइन होने पर 46 से 56 के बीच संभलकर चलने की जरूरत है और अपना ज्यादा से ज्यादा समय पूजा-पाठ में बिताना चाहिए। वहीं, हाथ में तीन ब्रेसलेट लंबी उम्र की ओर इशारा करती हैं। वहीं, हाथ में 4 मणिबंध लाइन व्यक्ति की उम्र 84 से ज्यादा होने की ओर इशारा करती हैं।

जून माह के विवाह, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त Shubh Muhurat June Month 2022

क्यों गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटियां? परिवार पर पड़ता है ये असर Roti Making Astrology

जानें महिला और पुरुषों की लाइन में अंतर
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ की पहली ब्रेसलेट लाइन का अर्थ महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग होता है। महिलाओं की पहली लाइन टूटी या फिर कर्व होती है, तो ऐसे में महिलाओं को गर्भाधारण करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, पुरुषों में इस तरह की लाइन उनकी यूरिनरी ट्रैक्ट या फिर प्रॉस्टेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Manibadha Rekha
Manibadha Rekha

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: