Mangalvar ke Totke : मंगलवार को जो व्रत किया जाता है, वो हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन को भी भगवन हनुमान का दिन कहा गया है। इस दिन किया गया व्रत, दान हजार गुना फल प्रदान करता है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
Mangalvar ke Totke: मंगलवार के दिन कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं। ये उपाय एक से बढ़कर एक हैं। लोग सालों से इनका प्रयोग कर रहे हैं। लाल किताब में इनका वर्णन किया गया है।
ये राशि वाले म्यूजिक के होते हैं दीवानें, हर वक्त गुनगुनाते रहते हैं गाना : music lovers
Tuesday Totke : मंगलवार के उपाय : Mangalvar ke Totke
– सुबह लाल गाय को रोटी खिलाएं और हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाएं।
– लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाएं। मनोकामना पूर्ण होगी।
– किसी देवी मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करें। लगातार पांच मंगलवार तक ऐसा करें। धन की कमी दूर होगी।
कब है हरियाली तीज? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि : Hariyali Teej
– पांच लाल फूल मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में ढंककर रख दें। पूरे सप्ताह इसे छुए नहीं। अगले मंगलवार सारा गेहूं छत पर फैला दें। फूल को घर के मंदिर में रख दें।
– मंगलवार को इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है- तांबा, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, मसूर की दाल, लाल कनेर का फूल, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा।
– हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद इस गुड़ को बाद में गाय को खिला दें।
सावन में वास्तुदोष को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय : Vastu Tips
– हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाएं। इस दीपक में चमेली का तेल होना चाहिए।
– हनुमान जी को लाल रंग का रुमाल चढ़ाएं। प्रसाद की तरह इस रुमाल को अपने साथ हमेशा रखें। इसे अपने प्रयोग में न लाएं, केवल अपने साथ रखें।
बनानी है लव लाइफ को रोमांसकारी तो करें परिवार की इस स्त्री का करें सम्मान : love life
– मंगलवार के दिन गरीब बच्चों में लाल रंग की मिठाई बांटें। किसी गरीब को चाय पिला दें, भोजन करा दें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।