Mangalnath Temple Ujjain

भगवान शिव के पसीने से प्रकट हुए थे ये देव, जानें कैसे Mangalnath Temple

Mangalnath Temple Ujjain : मंगलनाथ मंदिर (Mangalnath Templ) से जुड़ी कई विशेष परंपराएं और मान्यताएं इसे खास बनाती हैं। एक बात जो यहां सबसे खास है वो है यहां होने वाली विशेष पूजा, जिसे भात पूजा कहते हैं। भारत में किसी भी दूसरे मंदिर में मंगल दोष (Mangal Dosh) के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए भात पूजा नहीं होती, सिवाए मंगलनाथ मंदिर के। यही कारण है ये दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और भात पूजा कर मंगल दोष का निवारण करते हैं।

Mangalnath Temple Ujjain पौराणिक कथा

Mangalnath Temple Ujjain
Mangalnath Temple Ujjain

शनिदेव का इन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव, खुलेगी किस्मत Saturn Gochar 2022

मंगल ग्रह इन राशि वालों को देंगे नौकरी-व्यापार में तरक्की Astrology

शिवपुराण के अनुसार अंधकासुर नाम का एक महापराक्रमी दैत्य था। उसे वरदान प्राप्त था कि उसके खून की बूंदों से सैकड़ों दैत्य जन्म लेंगे। इस वरदान को पाकर वह धरती पर उत्पात मचाने लगा। क्रोधित होकर शिवजी ने उसे युद्ध के लिए ललकार। दोनों में भयानक युद्ध होने लगा। इस दौरान भगवान शिव का पसीना बहने से धरती फट गई और उसमें से मंगल ग्रह का जन्म हुआ। मंगल ने अंधकासुर के रक्त को सोख लिया और शिवजी ने उस दैत्य का अंत कर दिया। माना जाता है जिस स्थान पर शिवजी का पसीना गिरा, उसी स्थान पर मंगलनाथ मंदिर स्थापित हुआ।

चंदन और चांदी के इस उपाय से बन सकती है बिगड़ी क‍िस्‍मत Good Luck Remedies

यहां दूर होता है मंगल दोष

जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थान पर होता या जो लोग मांगलिक होते हैं वे इस दोष के निवारण के लिए मंगलनाथ मंदिर आते हैं। यहां भात पूजा की जाती है, जिसमें पके हुए चावल का उपयोग किया जाता है। मंगलनाथ मंदिर के अलावा ये पूजा अन्य किसी स्थान पर नहीं की जाती है। क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित ये मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। अंगारक चतुर्थी और मंगल प्रदोष आदि अ‌वसरों पर यहां भात पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है।

बेडरूम से अटैच है बाथरूम तो न करें ऐसी गलतियां Bedroom Vastu

कैसे पहुंचें मंगलनाथ मंदिर?

– उज्जैन से सबसे नजदीक हवाईअड्डा इंदौर में है जो यहाँ से लगभग 55 किमी की दूरी पर है। इंदौर से उज्जैन आने के लिए सड़क और रेल मार्ग दोनों उपयुक्त हैं।

– उज्जैन पश्चिम रेलवे जोन का एक व्यस्त रेलवे स्टेशन है। यहाँ से भारत के सभी बड़े शहरों के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं।

– राष्ट्रीय राजमार्ग उज्जैन को इंदौर, भोपाल, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, ग्वालियर, कोटा, जयपुर और ऐसे ही बड़े शहरों से जोड़ते हैं।

Mangalnath Temple Ujjain
Mangalnath Temple Ujjain

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।