Mahashivratri 2022 : फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का पावन उत्सव मनाया जाता है। (Mahashivratri 2022) इस साल यह 1 मार्च, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था। इस दिन भोलेनाथ के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं। साथ ही विधि-विधान से शिवजी की आराधना करते हैं।
Mahashivratri 2022
बेहद ईर्ष्यालु होते हैं ये राशि वाले, जानें कहीं आपके पास तो नहीं ?
कहतें हैं महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) के दिन की गई शिव की उपासना से अंनंत गुना अधिक फल प्राप्त होता है। भक्त अलग-अलग कामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। अगर आप भी मनचाही नौकरी की कामना करते हैं तो महाशिवरात्रि पर कुछ उपाय लाभकारी साबित होगा। आइए जानते हैं कि मनचाही नौकरी के लिए महाशिवरात्रि पर कौन से उपाय करने चाहिए।
आज से बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्य! जानें अपने बारे में Mangal Gochar 2022
नौकरी और बिजनेस में सफलता पाने के लिए
महाशिवरात्रि के दिन चांदी के लोटे या पात्र से भगवान शिव का अभिषेक करें। शिवलिंग पर अभिषेक करते वक्त ‘ओम् नमः शिवाय’ का जाप करके रहें। शिव पूजन में सफेद पुष्प का जरूर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बाद शिव को साष्टांग प्रणाम करते हुए उनसे व्यापर या नौकरी में सफलता की प्रार्थना करें।
रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है अघोरी का जीवन, जानें रहस्य Aghori sadhu
धन प्राप्ति के लिए
महाशिवरात्रि के दिन सुबह स्नान के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करने बाद पंचामृत से शिव का अभिषेक करें। पंचामृत में की सामग्रियों को एक-एक कर के शिवलिंग पर अर्पित करें। आखिरी में जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। शिव को जलार्पण करने के बाद ‘ओम् नमः पर्वतीपतये’ इस मंत्र का 108 बार जाप करें। इतना करने करने के बाद भगवान शिव से धन प्राप्ति और आय बढ़ाने के लिए प्रार्थना करें।
बढ़ेगी बेशुमार धन-दौलत, महाशिवरात्रि पर शिवजी को चढ़ाएं ये फूल Mahashivratri 2022
उत्तम स्वास्थ्य के लिए
महाशिवरात्रि के दिन सुबह की पूजा के अलावा शाम के वक्त किसी मिट्टी के दीए में शुद्ध गाय का घी भरकर उसमें थोड़ी मात्रा में कपूर डालें। इसके बाद कलावे की 4 बातियां बनाकर जलाएं। इसके अलावा जल में दूध, मिश्री, अक्षत मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करते हुए ‘ओम् नमः शिवाय’ इस का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से सेहत से जुड़ी समस्या का समाधान मिलेगा।
विवाह के लिए
अगर विवाह में किसी प्रकार की बाधा आ रही है या फिर उत्तम जीवनसाथी की कामना करते हैं तो इसके लिए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शाम के वक्त पीले वस्त्र पहनकर शिव मंदिर जाएं। इसके बाद अपनी उम्र के बराबर बेलपत्र लें। सभी बेलपत्र पर पीले चंदन लगाकर भगवान शिव को अर्पित करें। हर बेलपत्र को चढ़ाते वक्त ‘ओम् नमः शिवाय’ जाप करते रहें। इतना करने के बाद धूप से शिव की आरती करें और जल्द विवाह की प्रार्थना करें। ऐसा करने से मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मिलेगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।