magh purnima
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

कब है माघ पूर्णिमा? जानिए इस दिन क्या करने से मिलेगा लाभ magh purnima

Magh Purnima : माघ शुक्ल पक्ष की 15वीं तिथि माघी पूर्णिमा (magh purnima) कहलाती है। इस बार यह 16 फरवरी 2022, बुधवार के दिन पड़ने वाली है। वैसे तो पूरा माघ महीना स्नान-दान के लिए अच्छा माना गया है, लेकिन पूर्णिमा (magh purnima) के दिन किए गए स्नान और दान का विशेष लाभ प्राप्त होता है। ऐसे इसलिए क्योंकि पूर्णिमा, पूर्णत्व की तिथि होती है। इस तिथि के स्वामी खुद चंद्रदेव हैं। ऐसे में जानते हैं माघी पूर्णिमा (magh purnima) के दिन क्या करना शुभ होगा।

magh purnima  माघ पूर्णिमा का धार्मिक महत्व

magh purnima
magh purnima

नौकरी-व्यापार में होगी धन प्राप्ति, अगले 9 दिन कर लें ये काम

बृहस्पति होने वाले हैं अस्त, इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें 

माघी पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करने से मनोकामना पूरी होती है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं। इसलिए इस दिन गंगाजल से स्नान करना पुण्यफलदायी होती है।

चीनी के टोटके से तुरंत बनेंगे बिगड़े काम, पितृ और शनि दोष से मिलेगी मुक्ति 

पितर को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम
माघी पूर्णिमा का दिन पितरों के निमित्त तर्पण और श्राद्ध करना अच्छा माना गया है। इसके अलावा इस दिन पितरों के निमित्त जल दान, अन्न दान, भूमि दान और वस्त्र दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही साथ इस दिन जरूरतमंद के बीच कंबल, कपास, घी, गुड़, तिल, वस्त्र, भोजन सामग्री और जूते-चप्पल का दान भी अच्छा माना गया है।

इस मंदिर में होती है मामा शकूनि की पूजा, पूरी होती है मनोकामना spiritual

माघी पूर्णिमा के दिन क्या ना करें?
माघी पूर्णिमा के दिन कुछ काम निषेध बताए गए हैं। इस दिन अधिक जोर से बोलना, चीखना-चिल्लाना, घर में झगड़े आदि करने से बचाना चाहिए। साथ ही बड़े-बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए।

magh purnima
magh purnima

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in