Lucky gift

शुभ होते हैं ये गिफ्ट, इन्‍हें लेना और देना खोल देता है भाग्य! Lucky Gift

Lucky gift : उपहार यानि गिफ्ट (Lucky gift) अक्‍सर दिए और लिए जाते हैं, फिर चाहे वह जन्‍मदिन, शादी की सालगिरह (Lucky gift) का मौका हो या किसी खास मौके को यादगार बनाने का हो। ये उपहार न केवल खुशी देते हैं बल्कि अपने साथ सकारात्‍मक या नकारात्‍मक ऊर्जा भी लाते हैं। वास्‍तु शास्‍त्र में तोहफों को लेकर भी कुछ महत्‍वपूर्ण बातें बताई गई हैं। इसके मुताबिक कुछ गिफ्ट्स बेहद लकी होते हैं, इन गिफ्ट् को देना और लेना दोनों ही बहुत शुभ होता है। ये गिफ्ट जीवन में सौभाग्‍य लाते हैं।

Lucky Gift

Lucky gift
Lucky gift

भगवान गणेश की तस्‍वीर
भगवान गणेश की तस्वीर या पेंटिंग उपहार में देना या पाना दोनों ही बहुत शुभ होता है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। भगवान गणेश की कृपा से जीवन की सारी परेशानियां भी खत्‍म होती हैं।

चेहरे पर इन जगहों पर तिल बयां करते हैं आपके कई राज Lucky Mole On Face

बहुत जल्द किस्‍मत बदल देता है यह रत्‍न! दूर करता है धन संकट Gemology

चांदी से बनी चीजें
चांदी सबसे शुद्ध मानी गई धातुओं में से एक है। वास्तु शास्त्र के अनुसार चांदी से बनी चीजें उपहार में देने और प्राप्‍त करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा होती है। इससे मां लक्ष्‍मी धन-दौलत देती हैं।

Lucky gift
Lucky gift

हाथी का जोड़ा
हिंदू धर्म में हाथी को बहुत शुभ माना गया है। हाथी का संबंध भगवान गणेश से भी है। गिफ्ट में हाथी या हाथी का जोड़ा देना या मिलना बेहद शुभ होता है। तोहफे में दिए जाने वाले ये हाथी चांदी, पीतल या लकड़ी के हों तो अच्‍छा है। गलती से भी कांच या आसानी से टूट जाने वाली चीज से बने हाथी तोहफे में न दें।

पिता के लिए बेहद लकी होती हैं इस राशि की बेटियां! Zodiac Nature

ऐसी रेखा वालों पर धन के देवता कुबेर रहते हैं मेहरबान Palmistry

घोड़ों की तस्‍वीर
बिना लगाम वाले घोड़े की तस्‍वीर घर में होना तेजी से तरक्‍की दिलाता है। यदि ऐसे 7 घोड़ों की तस्‍वीर तोहफे में दें या तोहफे में मिले तो यह बहुत शुभ होता है।

मिट्टी से बने बर्तन
वास्‍तु शास्‍त्र में घर में मिट्टी के बर्तन या सजावटी सामान का होना बहुत शुभ बताया गया है। यह घर में सुख-समृद्धि बढ़ाते है। इन चीजों को तोहफे में देना भी बहुत लकी होता है। इससे धन आने के नए रास्‍ते खुलते हैं।

Lucky gift
Lucky gift

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।