Lucky Dreams

सपने में इन सफेद चीजों के दिखने से मिलता है अचानक धन Lucky Dreams

Lucky Dreams : स्वप्न शास्त्र में कुछ सपनों को बेहद शुभ बताया गया है। मान्‍यता है कि ऐसे सपने जिस व्‍यक्ति को आते हैं, उसे खूब पैसा मिलता है। उसकी जिंदगी में खुशियां दस्‍तक देती हैं। कह सकते हैं कि ये सपने उसके नसीब खोल देते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही बेहद शुभ माने गए सपनों के बारे में जानते हैं।

Lucky Dreams : बेहद शुभ होते हैं ये सपने

Lucky Dreams
Lucky Dreams

सपने में कमल का फूल देखने का मतलब: कमल का फूल धन की देवी मां लक्ष्‍मी का प्रिय फूल है। यदि सपने में कमल का फूल दिखे तो मान लें कि आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा हो गई है और आपको खूब सारा पैसा मिलने वाला है।

सपने में हाथी देखने का मतलब: हिंदू धर्म में हाथी को बहुत शुभ माना गया है। वास्‍तु शास्‍त्र में भी हाथी को बेहद शुभ मानते हुए घर में हाथी की मूर्ति रखने की सलाह दी जाती है। इसी तरह सपने में यदि हाथी दिखे तो आपको न केवल खूब सारा पैसा, बल्कि मान-सम्‍मान भी मिलने वाला है।

राहु इन राशि वालों के लिए खोलेंगे तरक्की के द्वार Rahu Gochar 2022

बुध देव इन राशि वालों पर करेंगे धन की बरसात Budh Transit 2022

Lucky Dreams
Lucky Dreams

सपने में फलों से लदा हुआ पेड़ देखना: ऐसा सपना देखना बताता है कि आप जल्‍द ही अमीर होने वाले हैं। यदि किसी व्‍यापारी को ऐसा सपना आए तो यह उसे कोई बड़ा ऑर्डर मिलने का संकेत है।

सपने में मधुमक्‍खी का छत्ता देखने का मतलब: सपने में मधुमक्‍खी का छत्ता देखना भी बहुत शुभ होता है। ऐसा सपना जिंदगी में ढेर सारी खुशियां मिलने का संकेत है।

सपने में खुद को दूध पीते हुए देखना: सपने में खुद को दूध पीते हुए देखने का मतलब है कि आपको बड़ा लाभ होने वाला है। यह धन लाभ होने का बड़ा संकेत है।

सूर्य ग्रहण के दौरान इन कामों का करना जीवन पर पड़ता है भारी Surya Grahan 2022

कब है अक्षय तृतीया, जाने शुभ मुहूर्त, महत्व और कथा Akshaya Tritiya 2022

Lucky Dreams
Lucky Dreams

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।