Love Marriage : लव लाइफ (Love Marriage) और मैरिज लाइफ के मामले में कई बार एक छोटी सी समस्या भी बहुत (Love Marriage) बड़ा रूप ले लेती है और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। कुछ मामलों में तो रिश्ता टूट भी जाता है। महान विद्वान, कूटनीतिज्ञ और व्यवहारिक जीवन के बहुत अच्छे मार्गदर्शक आचार्य चाणक्य ने रिश्तों को लेकर बहुत अहम बातें बताईं हैं, जो आज भी प्रासंगिक हैं. चाणक्य नीति के मुताबिक 3 बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए, वरना यह प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन को टूटने की कगार पर पहुंचा सकते हैं।
Love Marriage : इन बातों से हमेशा बचें
इन राशि वालों की जिंदगी बेहाल करेंगे राहु-केतु Rahu Ketu
अपमान या अनदेखी: आचार्य चाणक्य कहते हैं कि संबंध चाहे प्यार का हो या पति-पत्नी का उसमें प्रेम के साथ-साथ सम्मान का होना बहुत जरूरी है। यदि दोनों एक-दूसरे का सम्मान न करें या एक-दूसरे की अनदेखी करें तो उनका रिश्ता कमजोर होने में देर नहीं लगती है। लिहाजा अच्छी लव लाइफ और मैरिज लाइफ के लिए पार्टनर को प्यार के साथ-साथ इज्जत भी दें।
शनिदेव बरसाते हैं छप्परफाड़ पैसा, यदि घर में कर लिया ये काम Shami Plant
दिखावा: वैसे तो जीवन में कभी भी दिखावा नहीं करना चाहिए। दिखावा करना कुछ समय के लिए आपकी छवि को बेहतर बना सकता है लेकिन फिर ऐसा नुकसान देता है, जिसकी भरपाई मुश्किल होती है। आप लोगों की नजर में सम्मान और भरोसा खो देते हैं। खासतौर पर प्रेम संबंध के मामले में तो दिखावा करना रिश्ते के लिए बहुत भारी पड़ता है। कोशिश करें कि हर मामले में पार्टनर के साथ पूरी ईमानदारी बरतें।
कब से शुरु होंगे चैत्र नवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि Chaitra Navratri 2022
घमंड: घमंड अच्छे-भले रिश्ते को तबाह करने की ताकत रखता है। इसलिए अपने रिश्ते में कभी भी ईगो को न आनें दें। घमंड व्यक्ति को हकीकत से दूर कर देता है और उसे अपने पार्टनर को कमतर समझने के लिए मजबूत कर देता है, लिहाजा इससे हमेशा दूर रहें।
शक: रिश्ते की मजबूती का आधार भरोसा होता है। शक करना इस नींव को हिला देता है। शक की हल्की सी दरार प्रेम या वैवाहिक जीवन के मजबूत रिश्ते को तोड़ देती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।