love partner 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल लाल किताब

Love प्यार के नाम से घबराते हैं इन राशियों के लोग, जानिए अपने बारे में

Love : कहा जाता है कि लव मैरिज या अरेंज मैरिज होना किस्मत पर निर्भर करता है। लेकिन कुछ लोग अपने स्वभाव की वजह से अरेंज मैरिज का विकल्प खुद चुनते हैं। ऐसा नहीं कि इन्हें जिंदगी में प्यार नहीं चाहिए होता, लेकिन ये अपने प्यार को ठीक से प्रदर्शित नहीं कर पाते। साथ ही इनके अंदर प्यार न मिल पाने का डर रहता है।

love partner 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ऐसे में ये लोग प्यार, Love,  और रिलेशनशिप के नाम से ही घबराने लगते हैं और सीधेतौर पर अरेंज मैरिज का विकल्प चुन लेते हैं। ऐसे लोग खुद तक किसी की अप्रोच को आसानी से पहुंचने ही नहीं देते और अपनी छवि एटीट्यूड वाली बना लेते हैं। यहां जानिए ऐसी तीन राशियों के बारे में जो प्यार और रिलेशनशिप का नाम सुनकर ही पीछे हट जाती हैं।

चालाक और धोखेबाज होते हैं ऐसी आंखों वाले पुरुष, इनसे रहें बचकर

सिंह राशि : Love
इस राशि के लोगों का स्वभाव ​सिंह की तरह ही होता है। ये काफी रौबदार होते हैं और खुलेपन से जीना पसंद करते हैं। इन्हें बंधन में बहुत देर रहना पसंद नहीं होता। इसलिए ये किसी भी शख्स के साथ रिलेशनशिप में आने से बचते रहते हैं। जब इन पर शादी का प्रेशर पड़ता है तो ये अरेंज मैरिज का​ विकल्प चुनते हैं और अपनी अपेक्षा के अनुरूप चलने वाला पार्टनर चुनते हैं। हालांकि अगर एक बार कोई इनके साथ जुड़ गया तो ये फिर उसे अकेला नहीं छोड़ते और जीवनभर साथ निभाते हैं।

स्त्री को अपने वश में करने के 10 अचूक उपाय, तुरंत होता है असर

कन्या राशि : Love
कन्या राशि के लोग काफी समझदार होते हैं। ये दूसरों के अनुभवों से ही काफी कुछ सीख लेते हैं। लेकिन इनका ये गुण प्यार के मामले में भारी पड़ जाता है। यदि ये अपने आसपास लोगों के बुरे रिलेशनशिप या ब्रेकअप देख लें तो इनके मन में रिलेशनशिप को लेकर गलत धारणा बन जाती है। ऐसे में इन्हें लगता है कि अगर ये प्यार में पड़े तो इन्हें भी धोखा ही मिलेगा। इसलिए ये रिलेशनशिप में कोई रिस्क लेना पसंद नहीं करते और सीधे अरेंज मैरिज करते हैं और जीवनभर उस रिश्ते को निभाते भी हैं।

गरीब से गरीब आदमी भी हो जाता है धनवान, जब आज करेंगे ये आसान उपाय 

धनु राशि : Love
इस राशि के लोग साहसी होते हैं लेकिन प्‍यार में किसी तरह का रिस्क लेना पसंद नहीं करते। एक बार अगर ये किसी के साथ अटैच हो जाएं तो जीवनभर उसके साथ ही अपना जीवन बिताना चाहते हैं। इनके मन में डर होता है कि अगर किसी से अटैच होने के बाद किसी कारण से वो न मिला तो कैसे जिएंगे। इसलिए ये रिलेशनशिप में आने से ही कतराने लगते हैं और परिवार की मर्जी से अरेंज मैरिज करना पसंद करते हैं, ताकि किसी तरह का रिस्क न रहे।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged love
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in