Lord Shiva

Lord Shiva आज भी जीवित हैं भगवान शिव के ये 2 अवतार! क्या आपको पता है?

Lord Shiva : धरती पर बुराइयों का (Lord Shiva) नाश करने के लिए, धर्म की स्‍थापना करने के लिए भगवान अवतार (Lord Shiva) लेते हैं। भगवान विष्‍णु ने और भगवान शिव ने भी कई अवतार लिए हैं। शास्‍त्रों में भगवान शिव और भगवान विष्‍णु के कलियुग के अवतारों का भी वर्णन है। भगवान विष्‍णु कलियुग में कल्कि रूप में अवतार लेंगे, जबकि भोलेनाथ के 2 अवतार तो आज भी इस धरती पर मौजूद हैं।

Lord Shiva

Lord Shiva
Lord Shiva

Safed Abir अबीर के टोटके से मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, मिलता है बेशुमार धन

तीन ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन लोगों को मिल सकता है बड़ा फायदा Planet Transit

एक अवतार की होती है पूजा दूसरे को मिला है श्राप
भगवान शिव के ये 2 अवतार हैं भगवान हनुमान और महाभारत काल के योद्धा अश्‍वत्‍थामा। इनमें से भगवान हनुमान पूजे जाते हैं जबकि अश्‍वत्‍थामा के बारे में कहा जाता है कि आज भी वो कहीं घने जंगल में भटक रहे हैं। हनुमान ने वानरराज केसरी की पत्‍नी अंजनी की कोख से जन्‍म लिया था, वहीं अश्‍वत्‍थामा का जन्‍म गुरु द्रोणाचार्य के घर में हुआ। इसके लिए दोणाचार्य ने घोर तपस्या कर शिवजी से वरदान मांगा था कि वे उनके पुत्र के रूप में जन्‍म लें। तब सवन्तिक रूद्र के अंश से अश्वत्थामा का जन्म हुआ।

पैसा, नौकरी, शादी की समस्या होगी खत्म, जानें खास उपाय Holi 2022

माता सीता ने दिया अमर होने का आशीर्वाद
जब पवनपुत्र हनुमान माता सीता को खोजने के लिए पूरा समुद्र लांघ कर लंका पहुंचे तो सीता माता ने उन्‍हें अमर होने का आशीर्वाद दिया था। इसलिए कहा जाता है कि हनुमान जी आज भी जीवित हैं और उनके भक्‍तों की संख्‍या असंख्‍य है।

बन रहा बुधादित्य योग, इन लोगों की चमकेगी किस्मत Budhaditya

अश्वत्थामा को मिला था श्राप
वहीं महाभारत युद्ध के समय जब कौरवों की पराजय हो गई तो अश्वत्थामा ने रात को सोते समय पांडव के पांचों पुत्रों की हत्‍या कर दी थी। साथ ही उत्तरा के गर्भ को नष्ट करने के लिए ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया। इससे नाराज होकर भगवान श्री कृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप दिया था कि तुम चिरकाल तक पृथ्वी पर जीवित रहोगे और भटकते रहोगे।

Lord Shiva
Lord Shiva

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।