000 1 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल लाल किताब

जरा सोचिये, क्या आपका साथी आपका अच्छा जीवनसाथी Life partner बन सकता है ?

अपने जीवन और जीवनसाथी Life partner को लेकर लडकियों के मन में बहुत से सवाल पैदा होते रहते है। अगर वो किसी रिलेशनशिप में है और रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए सोच रहे हैं तो बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों के बारे में सोचना चाहिए जो हम आपको बताने जा रहे हैं। शादी से पहले पार्टनर Life partner की सभी बातें अच्छी लगती है या उन्हें कुछ हद तक इगनोर भी किया जाता है। परन्तु शादी दो दिल, दो आत्माओं और दो परिवारों का मिलन होता है। शादी एक बार ही होती है बार बार नही। इसलिये अपने पार्टनर को अपना जीवनसाथी Life partner बनाने से पहले उनकी कुछ बातों पर ध्यान देना जरुरी है। किसी भी व्यक्ति को अपना लाइफ पार्टनर बनाने के लिए ज्योतिष में विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जाता है। आओ उनमें से कुछ पहलुओं ने नजर डालें।

000 1 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ज्योतिषियों के अनुसार जो व्यक्ति दिखावे में यकीन करता हो जैसे कि महंगे कपड़े, महंगे जूते, ब्रांडेड घडी आदि और इन शौक को पूरा करने के लिए उसकी उतनी आमदनी ही न हो। ऐसे लोग यथार्थ से बहुत दूर होते हैं, सिर्फ आज के बारे में सोचते हैं, भविष्य के लिए उनकी कोई प्लानिंग नहीं होती है। तो ऐसा व्यक्ति जीवनसाथी Life partner बनाने के काबिल नहीं होते।

धर्म ग्रंथ और ज्योतिष के अनुसार जो व्यक्ति सिर्फ आपके ऊपर ही निर्भर हो, मतलब ये कि जो व्यक्ति अपनी छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपकी तरफ देखता हो, आपसे आर्थिक मदद लेता हो तो जानिए कि वो खुद कुछ करने की नहीं सोचता हो, तो ऐसा व्यक्ति भी सही जीवनसाथी Life partner सिद्ध नहीं होता है।

ऐसे व्यक्ति जो आपस में अच्छी जान पहचान होने के बाद भी आपको अपने बारे में पूरी जानकारी ना दे और जरुरी बातों को आपसे छुपा कर रखें, खुलकर कभी बात न करे जैसे कि परिवार के बारे में, दोस्तों के बारे में, अपनी पसंद – नापसंद के बारे में आदि और अगर आप प्रयास करते हैं उनके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करने का तो एकदम से भड़क जाते है और उनको बहुत बुरा लगता है।

जो व्यक्ति आपसे ज्यादा अपने को तवज्जो देता हो, मतलब खुद पर ही ध्यान देना, अपने बारे में ही सोचना और आपको नज़रंदाज़ करना। हमेशा अपने को बड़ा साबित करता है तो ऐसे लोग जीवन में साथ चलने के लायक नहीं होते है।

ऐसे लोगों को अपना जीवनसाथी Life partner बनाने से पहले बहुत सोचना विचार करना चाहिए जो कि आपके सामने कुछ और और वास्तविक जीवन में कुछ और होते हैं। ऐसे लोग दोहरी मानसिकता के स्वामी होते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।

आपका साथी Life partner आपको दिलो जान से चाहता हो, जरा सी भी दुरी बर्दाश्त नहीं करता हो। आपको बार बार फ़ोन और मैसेज करके आपके बारे में पूछता हो। आपका साथ उसको हर समय और हर कीमत पर चाहिए तो ऐसे व्यक्ति से भी आपको सावधान रहना चाहिए। प्यार करना, क़द्र करना कोई बुरी बात नहीं है, परन्तु पागलपन की हद तक अच्छा नहीं है। अगर कभी रिलेशन में कोई समस्या आई तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

एक चुटकी नमक Salt बदलेगा आपका भाग्य, दूर होगी धन की किल्लत

अपना जीवन आज़ादी से जीने की चाह रखने वाले या जीने वाले और अपने पार्टनर को बात बात पर टोकने वाले, उनकी हर बात में दखल देने वाले और बिना पूछे उनके ऊपर अपनी मर्जी थोपने वाले व्यक्ति के साथ पूरा जीवन आनंद से नहीं बिताया जा सकता है। तो बहुत सोच विचार कर आगे बढ़े।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged life partner
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in