Life Mantra

Life Mantra पति से प्रेम करने वाली महिलाएं भूलकर भी ना करें ये काम

Life Mantra : गरुड़ पुराण में जीवन-मरण (Life Mantra) से संबंधित कई बातों का जिक्र किया गया है। व्यक्ति अगर (Life Mantra) चाहे तो गरुड़ पुराण की बातों को जीवन में उतारकर अपार सफलता प्राप्त कर सकता है। महिलाओं के बारे में गरुड़ पुराण में खास बातों का उल्लेख किया गया है। खासतौर पर वैसी महिलाएं जो शादीशुदा जिंदगी में हैं। ऐसे जानते हैं कि गरुड़ पुराण की किन बातों का हर शादीशुदा महिला को ध्यान रखना चाहिए।

Life Mantra  : ना बनाएं अधिक दूरी

Life Mantra
Life Mantra

30 दिन तक इन राशि वालों को धनलाभ कराएंगे सूर्य Sun Transit

शुक्र का राशि परिवर्तन इन राशि वालों को देगा लाभ ही लाभ Venus Transit

गरुड़ पुराण के मुताबिक एक पत्नी को अपने पति और एक प्रेमिका को अपने प्रेमी से अधिक दिनों तक दूर नहीं रहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जीवनसाथी से दूरी महिलाओं को मानसिक रूप से कमजोर बनाती है।

शास्त्रों के मुताबिक पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति समर्पित रहते हैं। ऐसे में दोनों का एक साथ होना बेहद महत्वपूर्ण है। एक दूसरे से दूर रहना उनके लिए सामाजिक परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। इसी प्रकार प्रेमी-प्रेमिका को भी आपस में रिश्ते मजबूत बनाए रखने के लिए दोनों का एकसाथ होना बेहद जरूरी है।

गरुड़ पुराण के मुताबिक महिलाओं को ऐसे लोगों के संपर्क या दोस्ती नहीं रखनी चाहिए जिनका चरित्र बुरा हो। ऐसा इसलिए क्योंकि बुरे स्वभाव का असर हो सकता है। साथ ही ऐसे लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहिए जो पति के विरुद्ध हो। जो पति की बुराई या निंदा करता हो वैसे लोगों से दूर रहना चाहिए।

गर्दन की बनावट बताती है जीवन के गहरे राज, जानें अभी Samudra Shastra

lakshmana plant मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ये पौधा, घर में लगाने से नहीं होती धन की कमी

पराए घर में ना ठहरे अधिक देर
गरुड़ पुराण के मुताबिक अपना घर हमेशा अपना ही होता है। ऐसे में बहुत अधिक समय तक किसी दूसरों के घर में नहीं ठहरना चाहिए। पराए घर में कभी भी वो सम्मान हासिल नहीं हो सकता है जो अपने घर में मिलता है।

अपनों का ना करें निरादर
गुरुड़ पुराण के अनुसार, मीठा बोलने वाली और सबका भला चाहने वाली महिलाएं गुणी कही जाती है। ऐसी ही महिलाओं की ओर पुरुष आकर्षित होते हैं। जो महिला विपरीत परिस्थिति में भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखती हैं, उन्हें सब जगह सम्मान मिलता है।

Life Mantra
Life Mantra

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।