lal kitab ke achuk upay : वर्तमान समय में व्यक्ति बहुत मेहनत कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसकी धन संबंधी परेशानियों का समाधान नहीं हो रहा है। नौकरी, कारोबार के माध्यम से भी धन प्राप्त नहीं हो रहा है, तो आज हम आपके लिए लाल किताब के कुछ अचूक और असरकारी उपाय लेकर आए हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
लाल किताब वैदिक ज्योतिष का ही एक अंग है। लाल किताब में ऐसे उपाय और टोटके बताए गए हैं, जिनको करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं धन प्राप्ति के कुछ खास और असरकारी उपाय।
22 अक्टूबर तक इन राशि वालों पर रहेगा मंगल भारी, बेहद संभलकर रहें
हर एक व्यक्ति को चाहे वह अमीर हो या गरीब, उसका जो भी व्यवसाय या नौकरी हो अपनी आय का कुछ भाग प्रति माह धार्मिक कार्यों में अथवा दान पुण्य में अवश्य ही खर्च करें। ऐसा करने से उस व्यक्ति पर माँ लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है। उसके परिवार में हर्ष – उल्लास और सहयोग का वातावरण बना रहता है तथा सामान्यता वह अपने दायित्वों के पूर्ति के लिए पर्याप्त धन अवश्य ही आसानी से कमा लेता है ।
स्त्रियों को स्वयं लक्ष्मी का स्वरुप माना गया है। प्रत्येक स्त्री को पूर्ण सम्मान दें। घर की व्यवस्था अपनी पत्नी को सौपें, वही घर को चलाये उसके काम में कभी भी कमी न निकालें। अपने माता पिता को अपनी आय का एक निश्चित हिस्सा अवश्य ही दें। घर में कोई भी बड़ा काम हो तो उस घर के बड़े बुजुर्गों विशेषकर स्त्रियों को अवश्य ही आगे करें। अपने घर एवं रिश्तेदारी में अपनी पत्नी को अवश्य ही आगे रखें। अपनी माँ, पत्नी, बहन एवं बेटी को हर त्यौहार, जन्मदिवस, एवं शादी की सालगिरह आदि पर कोई न कोई उपहार अवश्य ही दे।
बुरी आदतों को छोड़ने का सबसे आसान तरीका है ये yoga tips
घर के मुखिया जो अपने घर व्यापार में माँ लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं वह रात के समय कभी भी चावल, सत्तू, दही, दूध, मूली आदि खाने की सफेद चीजों का सेवन न करें। इस नियम का जीवनभर यथासंभव पालन करने से आर्थिक पक्ष हमेशा ही मजबूत बना रहता है।
शुक्रवार को सवा सौ ग्राम साबुत बासमती चावल और सवा सौ ग्राम मिश्री को एक सफेद रुमाल में बांधकर माँ लक्ष्मी से अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हुए उनसे अपने घर में स्थायी रूप से रहने की प्रार्थना करते हुए उसे नदी की बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। धीरे धीरे आर्थिक पक्ष मजबूत होता जायेगा।
गुप्त और अपार धन प्राप्ति के 5 अचूक उपाय : Money mantra
घर के पूजा स्थल और तिजोरी में सदैव लाल कपडा बिछा कर रखें और संध्या में आपकी पत्नी या घर की कोई भी स्त्री नियम पूर्वक वहां पर 3 अगरबत्ती जलाकर अवश्य ही पूजा करें ।
प्रत्येक पूर्णिमा में नियमपूर्वक साबूदाने की खीर मिश्री और केसर डाल कर बनाये फिर उसे माँ लक्ष्मी को अर्पित करते हुए अपने जीवन में चिर स्थाई सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्रार्थना करें। तत्पश्चात घर के सभी सदस्य उस खीर के प्रशाद का सेवन करें।
हर 6 माह में कम से कम एक बार अपने माता पिता को कोई उपहार अवश्य ही दें इससे आपकी आय में सदैव बरकत रहेगी।
घर में तुलसी का पौधा लगाकर वहां पर संध्या के समय रोजाना घी का दीपक जलाने से माता लक्ष्मी उस घर से कभी भी नहीं जाती है ।
घर का सभी धन खत्म कर देता है शाम के वक्त किया गया ये कार्य : Vastu Tips
शुक्र ग्रह भौतिक सुख के कारक है, इसको मजबूत करने के लिए घर का कुछ हिस्सा कच्चा जरुर रखे।
यदि गृह लक्ष्मी प्रतिदिन एक लोटा जल प्रात: घर के मुख्य द्वार पर डाले तो उस घर में धन का आगमन बहुत ही सुगमता से होता है ।
रात को सोते समय अपने दन्त फिटकरी से साफ करें लाभ प्राप्त होगा ।
बुधवार को हरा चारा, ब्रहस्पति वार को गीली चने की दाल को आटे में मिलाकर उसके 2 पेड़े और शुक्रवार को सफेद चावल मीठा डालकर गाय को खिलाने से उस घर पर कभी भी कोई भी आर्थिक संकट नहीं आता है।
धन लक्ष्मी माता को सफेद पदार्थ जैसे चावल से बनी खीर और यथासंभव दूध से बने पकवानों का भोग लगाएं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।