Lal Kitab: व्यक्ति की मेहनत और किस्मत जितनी अहम होती है, उतना ही अहम उसके घर का वास्तु होता है। यदि व्यक्ति के घर की लोकेशन और वास्तु सही हो तो कुंडली के कमजोर ग्रह भी अच्छा फल देते हैं वरना वास्तु दोषों वाला घर सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल देता है। लाल किताब में घर को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई गईं हैं, जिन्हें घर खरीदते या बनवाते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
दक्षिणमुखी घर लेने से बचें
कभी भी दक्षिणमुखी घर नहीं लेना चाहिए। ऐसा घर शुभ नहीं माना जाता है, यदि ऐसा घर ले लिया है तो उसके मुख्य द्वार को बदल कर उत्तर या पूर्व में कर दें।
घर के पास की गली न करें बंद
यदि घर के दाएं-बाएं या पीछे की गली हो तो उसे हमेशा खुला रखें। उसे पौधे लगाकर या किसी अन्य तरीके से बंद न करें। ऐसा करने से संतान की तरक्की रुक जाती है। यदि गली पहले से ही बंद हो तो हर साल वहां से पानी में 5 किलो साबुत उड़द दाल मिलाकर बहा देनी चाहिए।
सुबह के वक्त इन अंगों में खुजली होने का विशेष महत्व, मिलते हैं कई लाभ
सीढ़ियां
घर के वास्तु के मुताबिक सीढ़ियां सही दिशा में सही तरीके से बनवाएं। उनके नीचे किचन या बाथरूम न बनवाएं। साथ ही सीढ़ी का हर स्टेप ऊंचाई में एक जैसा हो और उनकी संख्या विषम हो।
कुंडली के दोषों को दूर करके पैसा बरसाता है नमक का यह उपाय
शनि, राहु-केतु दोषों से मुक्त हो घर
घर पर शनि, राहु, केतु का बुरा असर न हो. यानी कि घर के पास कीकर, आम और खजूर का पेड़ न हो। घर के पास शराब-नॉनवेज की दुकान न हो। घर एकदम सुनसान इलाके में न हो। ना ही घर के पास कैक्टस-बबूल के पेड़ न हों। बेसमेंट वाला घर भी अच्छा नहीं होता है।
साफ रखें टॉयलेट
हमेशा टॉयलेट को साफ रखें, वरना राहु का प्रकोप झेलना पड़ता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।