Lakshmi Mantra
ज्योतिष जानकारी रावण संहिता राशिफल

सोने से पहले करें इन मंत्रों का जाप, अगले दिन से बदल जाएगी किस्मत Lakshmi Mantra

Lakshmi Mantra : शास्त्रों में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए मंत्रों (Lakshmi Mantra) का भी उल्लेख किया गया है। कुछ शक्तिशाली मंत्र (Lakshmi Mantra) ऐसे हैं जिसके जाप से धन से जुड़ी हर प्रकार की समस्या का समाधान मिलता है। ये मंत्र ऐसे हैं कि जिनका सुबह या रात को सोने से पहले जाप किया जाए तो इसका असर दिखने लगता है। ऐसे में जानते हैं  इन मंत्रों के बारे में…

Lakshmi Mantra

Lakshmi Mantra
Lakshmi Mantra

शुक्र होंगे मार्गी, किन्हें मिलेगा भाग्य का साथ और कौन रहे सावधान! 

ये राशि वाले 83 दिन में होंगे मालामाल, मिलेगी बड़ी कामयाबी jupiter transit

Lakshmi Mantra कनकधरा स्तोत्र
शंकराचार्य ने कनकधरा स्तोत्र का रचना गरीबों के कल्याण के लिए की। मान्यता है कि इस स्तोत्र का सुबह या रात को सोने से पहले पाठ करने पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही धन से जुड़ी हर समस्या का निदान होता है। कनकधरा स्तोत्र के कुछ अंश हैं- “अंगहरे पुलकभूषण माश्रयन्ती भृगांगनैव मुकुलाभरणं तमालम। अंगीकृताखिल विभूतिरपांगलीला मांगल्यदास्तु मम मंगलदेवताया:।।1।। मुग्ध्या मुहुर्विदधती वदनै मुरारै: प्रेमत्रपाप्रणिहितानि गतागतानि। माला दृशोर्मधुकर विमहोत्पले या सा मै श्रियं दिशतु सागर सम्भवाया:।।2।।

मिलने लगेगा पैसा ही पैसा, यदि करेंगे काले तिल का ये टोटका kale til totke

Lakshmi Mantra श्रीसूक्त
धन की समस्या को दूर करने के लिए मां लक्ष्मी का श्रीसूक्त भी लाभकारी साबित होता है। श्रीसूक्त का उल्लेख ऋगवेद में भी किया गया है। श्रीसूक्त के कुछ श्लोक इस प्रकार हैं- ॐ हिरण्य-वर्णां हरिणीं, सुवर्ण-रजत-स्त्रजाम्। चन्द्रां हिरण्यमयीं लक्ष्मीं, जातवेदो म आवह।। तां म आवह जात-वेदो, लक्ष्मीमनप-गामिनीम्। यस्यां हिरण्यं विन्देयं, गामश्वं पुरूषानहम्।। अश्वपूर्वां रथ-मध्यां, हस्ति-नाद-प्रमोदिनीम्। श्रियं देवीमुपह्वये, श्रीर्मा देवी जुषताम्।।

Astrology पिता के लिए बहुत लकी होती हैं इन राशि की बेटियां

Lakshmi Mantra कुबेर मंत्र
कुबेर को धन की देवी मां लक्ष्मी का कोषाध्यक्ष माना जाता है। धन से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए कुबेर के मंत्रों का जाप करना भी अत्यंत लाभकारी है। कुबेर को प्रसन्न करने के लिए ‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये। धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापाय स्वाहा।।’ इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।

Lakshmi Mantra
Lakshmi Mantra

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in