Lakshmana

इस पौधे को लगाने से बरसता है पैसा, जानें अभी Lakshmana Plant

Lakshmana Plant for Home : वास्तु शास्त्र (Lakshmana) में कई पेड़-पौधों को पूजनीय स्थान प्राप्त है, तो कुछ पौधों पर देवी-देवताओं (Lakshmana) की कृपा बरसती है। इन पौधों को घर में रखने से व्यक्ति के दिन भी पलट जाते हैं। वास्तु शास्त्र में ऐसे ही एक पौधा है लक्ष्मणा। वास्तु शास्त्र में बहुत से ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जो बहुत ही चमत्कारी होते हैं और इन पौधों पर कई देवी-देवताओं की कृपा बरसती है। इन पौधों को घर में लगाते ही पैसा चुंबक की तरह खींचा चला आता है। इन्हें लगाते ही व्यक्ति की किस्मत भी बदल जाती है। आइए जानें इसके बारे में।

Lakshmana Plant for Home

Lakshmana
Lakshmana

दूर होता है घर का वास्तु दोष
वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ पौधे घर का वास्तु दोष दूर करने में सहायक होते हैं। साथ ही, घर की नकारात्मकता को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाने में भी मददगार साबित होते हैं। ये पौधे व्यक्ति की धन-संपत्ति का कारक बनते हैं।

पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें कहां-कहां आएगा नजर Chandra Grahan 2022

Rahu Effect: राहु के प्रकोप से बचने के लिए घर की इन जगहों का रखें विशेष ध्यान

Lakshmana Plant मां लक्ष्मी को प्रिय है ये पौधा
ऐसे ही एक पौधे की बात हम कर रहे हैं, जो लक्ष्मी जी को बेहद प्रिय है। लक्ष्मणा पौधा मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए इसे घर में लगाया जाता है। इसे घर में लगाने से आमदनी के नए रास्ते खुलते हैं और आमद में बढ़ोतरी होती है। साथ ही, ये पौधे घर में वास्तु दोष दूर करने में भी सहायक होते हैं।

Lakshmana
Lakshmana

इन नामों से भी जानते हैं इसे
वास्तु शास्त्र में लक्ष्मणा पौधे का विशेष महत्व बताया गया है। बता दें कि लक्ष्मणा पौधे को कई जगहों पर गुमा नाम से भी जाना जाता है। वहीं, आयुर्वेद में इसे लक्ष्मणा बूटी का नाम दिया गया है। इस पर सफेद रंग के फूल आते हैं, जो कि देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं। सफेद रंग मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है।

दुर्भाग्‍य का कारण भी बन सकती है विंड चाइम! जानें जरुरी बातें Wind Chimes

रात में नाखून काटने से आती है कंगाली? वैज्ञानिक और धार्मिक कारण Astro Tips

धन को करता है आकर्षित
वास्तु शास्त्र में इस पौधे को धन को आकर्षित करने वाला पौधा माना गया है। मान्यता है कि ये पौधा जहां भी लगाते हैं वहां मां लक्ष्मी स्वंय वास करती हैं। उस घर में धन के साथ-साथ गुड लक का भी आगमन होता है। घर में इस पौधे को लगाते ही परिवार के सदस्यों की तरक्की शुरू हो जाती है।

Lakshmana Plant चुंबक की तरह खींचा आता है पैसा
लक्ष्मणा पौधा घर में लगाते ही खुशहाली छा जाती है और मां लक्ष्मी का वास होता है। इतना ही नहीं, पैसा चुंबक की तरह खींचा चला आता है। व्यक्ति के दिन पलट जाते हैं। तिजोरी धन से भरी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहती है।

Lakshmana
Lakshmana

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।