Kuber Mantra : कुबेर को प्रसन्न करने के मंत्र: (Kuber Mantra ) हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी और कुबेर को धन (Kuber Mantra) का देवता माना गया है। मां लक्ष्मी और कुबेर की कृपा से ही जीवन में धन वर्षा होती है। यदि व्यक्ति पर हमेशा इनकी कृपा रहे तो उसे कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। ज्योतिष के मुताबिक यह मंत्र इतने प्रभावशाली हैं कि इनका रोजाना जाप करने से जीवन में कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है।
Kuber Mantra
मालामाल करने वाले मंत्र
‘ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥’
यह भगवान कुबेर का अमोघ मंत्र है। मान्यता है कि इस 35 अक्षरों वाले मंत्र का रोजाना कम से कम एक माला जाप करने से जातक की सारी आर्थिक परेशानियां खत्म हो जाती हैं। इस मंत्र का कम से कम 3 महीने तक लगातार जाप करने की सलाह दी जाती हैं साथ ही मंत्र जाप के समय मुंह दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए।
कमजोर शनि को मजबूत करता है ये पौधा, जानें कैसे Shami Plant
कब से शुरू हो रहा है ज्येष्ठ माह, जाने इसकी खासियत Jyestha Month 2022
‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥’
खूब सारा पैसा पाने के लिए कुबेर के इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र का रोजाना जाप करने से सारी सुख-सुविधाएं मिलती हैं। कह सकते हैं कि लग्जरी लाइफ जीने की इच्छा रखने वाले लोगों को इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
जिन लड़कियों के गालों में पड़ते हैं डिंपल, होती हैं वो बेहद खास Dimples Girls
Mohini Ekadashi 2022: मोहिनी एकादशी पर बना रहा राजयोग, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
‘ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥’
यह अष्ट लक्ष्मी कुबेर मंत्र है। इसका जाप करने से माता लक्ष्मी और कुबेर देव दोनों की कृपा मिलती है। मां लक्ष्मी और कुबेर की कपा से व्यक्ति को जीवन में न केवल धन-वैभव बल्कि पद-प्रतिष्ठा भी मिलती है। इस मंत्र का जाप वैसे तो रोज ही करना चाहिए लेकिन शुक्रवार की रात को खासतौर पर इस मंत्र की साधना करें। जल्द ही फर्क दिखेगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।