Add a heading 47 2 1 ganeshavoice.in किस्मत देगी पूरा साथ यदि करवा चौथ पर राशि अनुसार करेंगे पूजा और उपाय karva chauth 2021
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

किस्मत देगी पूरा साथ यदि करवा चौथ पर राशि अनुसार करेंगे पूजा और उपाय karva chauth 2021

karva chauth 2021 : धर्म ग्रंथों के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 24 अक्टूबर को है। इस दिन भगवान श्रीगणेश, चंद्रमा व पति का पूजन व दर्शन किया जाता है। पुराणों के अनुसार चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं इसलिए अगर इस तिथि पर श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो किसी की भी किस्मत चमक सकती है।

Add a heading 47 2 1 ganeshavoice.in किस्मत देगी पूरा साथ यदि करवा चौथ पर राशि अनुसार करेंगे पूजा और उपाय karva chauth 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मेष राशि
भगवान श्रीगणेश को हल्दी के जल में दूर्वा डालकर चढ़ाएं। ऐसी गणेश उपासना से समस्त विघ्न संकट का निवारण होता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

वृषभ राशि
श्रीगणेश को सफेद फूल पर इत्र लगाकर नौ दूर्वा के साथ सफेद लड्डू का भोग लगाएं।

मिथुन राशि
श्रीगणेश की कृपा प्राप्त करने के लिए दूर्वा की माला बनाकर ऊँ श्री गं गणाधिपतये नम: 108 बार उच्चारण करके चढ़ाना चाहिए।

आखिर करवा चौथ के दिन छलनी से क्यों देखते हैं चांद? Karwa Chauth 2021

कर्क राशि
श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए सफेद आंकड़े के पुष्प की माला बनाकर साथ में दूर्वा की जड़ बांधकर अर्पित करें।

सिंह राशि
श्रीगणेश पर 108 दूर्वा कुंकुम में कर के चढ़ाएं और गुड़ की 11 गोली बनाकर भोग लगाएं।

कन्या राशि
हरे मूंग 108 संख्या में श्री गणेशजी की प्रतिमा पर चढ़ाएं। श्री वक्रतुण्डाय नम: मंत्र का जाप करें।

तुला राशि
भगवान श्रीगणेश को मोदक का भोग लगाएं, साथ ही फूल और दूर्वा भी अर्पित करें।

महिलाओं के जन्म के महिने में छिपे होते हैं कई गहरे राज, जानिए अभी women secrets

वृश्चिक राशि
श्रीगणेश को लाल रंग से रंगे चावल अर्पण करें। साथ ही श्री विघ्नहरण संकट हरणायनम: का जाप करें जिससे समस्त मनोकामना परिपूर्ण हो सके।

धनु राशि
हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: बोलकर चढ़ाएं। 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं।

मकर राशि
भगवान श्रीगणेश को काले तिल अर्पण करें। दूर्वा व लाल रंग के फूल पर इत्र लगाकर श्री गणेशाय नम: का जप करके श्री गणेशजी को अर्पण करें। जिससे समस्त विघ्न का निवारण हो सके।

दीवाली से पहले 60 साल बाद बना बेहद शुभ संयोग, क्या है खास बात 

कुंभ राशि
भगवान श्रीगणेश को हल्दी का तिलक लगाएं और ऊँ गं गणपतयै नम: का जप करें। इससे आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

मीन राशि
हल्दी की जड़ पर आठ बार ऊं गं गं गं गं गं श्री गजाय नम: लिखकर भगवान श्री गणेशजी के मस्तक पर अर्पण करें। इससे आपका कल्याण होगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in