BlackGunjamala 704x 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

पुरुष-स्त्री ही नहीं, पैसों को भी आकर्षित करती है ‘काली गुंजा की माला’ : kali gunja ki mala

kali gunja ki mala : तांत्रिक ग्रंथों में अनेक प्रकार के पदार्थो का वर्णन मिलता है जो प्राकृतिक रूप से वनों में पेड़-पौधों से प्राप्त होता है। उन्हीं में से एक है काली गुंजा। इसका तांत्रिक ग्रंथों में अनेक प्रकार के प्रयोगों में उपयोग किया जाता है।

BlackGunjamala 704x 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

kali gunja ki mala : काली गुंजा को तीव्र आकर्षण, सम्मोहन और वशीकरण करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इससे न केवल स्त्री-पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सकता है, बल्कि इससे धन-संपत्ति का आकर्षण किया जा सकता है। काली गुंजा की माला धारण करने से अनेक प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। यह अपना रंग बदलकर धारण करने वाले पर आने वाले संकट की सूचना भी देती है।

इन राशि वालों के लिए मुश्किलभरा हो सकता है सितंबर का महीना, कहीं आप तो नहीं

काली गुंजा के लाभ : kali gunja ki mala

सिद्ध काली गुंजा की माला पहनने से समस्त प्रकार के नजर दोषों से बचा जा सकता है। इसे माला, ब्रेसलेट के रूप में पहनना जा सकता है और इससे कड़ी से कड़ी नजर भी दूर हो जाती है। इससे समस्त प्रकार का वशीकरण होता है।

Janmashtami 2021 : 101 साल बाद बनने जा रहा है विशेष संयोग, पूरी होगी संतान प्राप्ति की इच्छा

यदि काली गुंजा की माला पहनकर शत्रु के सामने जाया जाए और उससे बात की जाए तो वह आपके वश में हो जाएगा और शत्रुता समाप्त करके आपके प्रभाव में रहेगा।

यदि कोई स्त्री या पुरुष अपने पति या पत्नी से अपने कहे अनुसार काम करवाना चाहता है तो सिद्ध काली गुंजा के पांच दाने एक मिट्टी के दीपक में डालें और उसमें शहद भरकर किसी निर्जन स्थान पर रख दें।

जल्दी धनवान बनना है तो अपनाइये ये चमत्कारी टोटके : totka money

जिस व्यक्ति को वश में करना चाहते हैं उसके रूमाल अथवा किसी कपड़े में सिद्ध काली गुंजा के दाने बांधकर रख दें। उस व्यक्ति पर प्रभाव होने लगेगा।

जिस व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं उसके समीप काली गुंजा की माला पहनकर जाएं और अपने गले में से उतारकर उसके गले में माला पहना दें। वह आपके वश में हो जाएगा।

जन्मजात किस्मत के धनी होते हैं इन राशि के लोग, क्या आप तो नहीं? 

किसी भी माह के शुक्लपक्ष के प्रथम बुधवार के दिन एक तांबे का सिक्का, एक सिद्ध काली गुंजा माला नए लाल कपड़े में बांधकर प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच किसी सुनसान जगह में अपने ऊपर से 11 बार उतारकर 11 इंच गहरा गढ्डा खोदकर उसमें दबा दें। इस प्रयोग से कारोबार में उन्नति होगी। पैसों की कभी कमी नहीं रहेगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged kali gunja ki mala
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in