Jyotish Upay

बंद किस्मत का खुलेगा ताला, यदि रविवार करेंगे ये खास उपाय Jyotish Upay

Jyotish Upay : सप्ताह के (Jyotish Upay) हर दिन का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। दिन का संबंध उस दिन (Jyotish Upay) के स्वामी ग्रह से भी होता है। ग्रहों के कारण कुंडली में उनकी स्थिति से शुभ योग बनते हैं तो वे हमें शुभ फल देते हैं, लेकिन कई बार अशुभ योग के कारण अशुभ फल बनते हैं। अगर हर दिन के अनुसार ज्योतिष के उपाय किए जाएं तो जीवन में आने वाले कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। हर व्यक्ति जिंदगी में सभी सुख-सुविधाओं का आनंद चाहता है। चाहे इसके लिए दिन-रात मेहनत ही क्यों न करनी पड़े।

Jyotish Upay रविवार के ज्योतिषीय उपाय

Jyotish Upay
Jyotish Upay

महाशिवरात्रि पर करें ये छोटा सा काम, परिवार रहेगा खुशहाल Maha Shivratri Upay

करना चाहते हैं लव मैरिज तो 4 मार्च को करें ये उपाय Phulera Dooj 2022

ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो कुछ उपायों की मदद से व्यक्ति अपने जीवन की सभी समस्याएं दूर कर सकता है। बार-बार असफलता मिलने पर भी यह अचूक उपाय अपना सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे उपाय या टोटके हैं जो आपकी बंद किस्मत का ताला खोल देंगे। यदि रविवार के दिन आपने यह उपाय कर लिया तो आपको सुख समृद्धि के साथ धन लाभ भी होगा। आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय-

अगले 24 दिन तक मौज करेंगे इन राशि के लोग, मिलेगा लाभ ही लाभ Astrology

हो जाएं खुश, इन लोगों का भाग्य चमका सकते हैं शनिदेव Shanidev

रविवार के अचूक उपाय

रविवार के दिन चावल में दूध और गुड़ मिलाकर सेवन करने से जीवन में तरक्की मिलनी शुरू हो जाएगी।

रविवार की शाम अपने घर के बाहरी दरवाजे के दोनों ओर देशी घी का दीप जलाकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें।

रविवार को बहते जल में गुड़ और चावल मिलाकर प्रवाहित करें। ऐसा करने से भगवान सूर्य की कृपया होगी और नौकरी और व्यवसाय में तरक्की हो सकती है।

रविवार को प्रातः स्नान आदि के बाद आदित्य स्त्रोत का पाठ करें। इससे आपके सभी रुके कार्य पूर्ण हो सकेंगे।

रविवार के दिन अगर किसी कार्य से बाहर जा रहे हैं तो कुछ मीठा सेवन कर पानी पीकर ही घर से निकलें।

Jyotish Upay
Jyotish Upay

रविवार को एक लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ रखकर बांध लें और फिर इस पोटली को किसी को दान कर दें।

रविवार को शिव-पार्वती मंदिर में रुदाक्ष या उसकी माला भगवान को अर्पित कर दें। ऐसा करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और साथ ही धन लाभ भी होता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।