jyotish shastra : ज्योतिष (jyotish shastra) में जीव-जंतुओं की गतिविधि का अध्ययन किया जाता है। जिनसे जुड़ी कई बातें भविष्य को लेकर शुभ या अशुभ संकेत देते हैं। शगुन शास्त्र के अनुसार कलश दिखना, छिपकली का गिरना, गाय के बछड़े नजर आना आदि शुभ संकेत देते हैं। इनका संकेत सफलता से जुड़ी होती हैं. इसके अलावा भी कुछ चीजें ऐसी हैं शुभ या अशुभ संकेत देती हैं। जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र (jyotish shastra) इस बारे में क्या बताता है।
jyotish shastra
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन ध्वनियों का सुनाई देना है शुभ
अगर किसी आवश्यक काम से या कहीं घूमने जा रहे हैं और इस दौरान कोई सकारात्मक शब्द सुनाई दे तो यह बेहद शुभ होता है। यदि कम ऑन जैसी ध्वनि सुनाई दे तो काम बनने की संभावना अधिक रहती है। वहीं गो बैर जैसे शब्द सुनाई देने पर कुछ अशुभ हो सकता है।
Durga Ashtami दूर होगी हर परेशानी, 10 जनवरी को करें देवी दुर्गा की पूजा
बनते हैं काम
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जरूरी काम के लिए जाते वक्त अगर कोई इंसान जल से भरा कलश या पात्र के साथ दिख जाए तो यह शुभ है। यह इस बात का संकेत देता है कि काम में सफल होने का प्रबल योग है।
Omicron : इन वास्तु टिप्स का करें पालन, परफॉर्मेंस रहेगा बेहतरीन
अगर जरूरी कागजात तैयार करते वक्त यदि छिपकली गिर जाए तो यह शुभ संकेत है। इसके अलावा घर में अतिथि के आने से लक्ष्मी की कृपा का संकेत मिलता है। वहीं अगर काम के लिए जाते वक्त घोड़ा, बैल, सुंदर पक्षी या हाथी दिखाई दे तो शुभ फल मिलता है। रुके हुए काम बनने हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।