Jyotish Remedies: ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण का बहुत अधिक महत्व बताया जाता है। हालांकि साल का पहला सूर्यग्रहण आंशिक सूर्यग्रहण है फिर भी इसे बहुत प्रभावशाली माना जा रहा है। बताया जाता है कि सूर्यग्रहण के दौरान किए गए उपाय भी बहुत अधिक प्रभावशाली हो जाते हैं।
खासतौर पर धन प्राप्ति के लिए सूर्यग्रहण के ठीक बाद उपाय किए जाएं तो उनसे बहुत शीघ्र लाभ होने की मान्यता है। इसलिए यह कहते हैं कि सूर्यग्रहण के ठीक बाद धन आगमन के लिए ज्योतिष शास्त्र के उपायों को अपनाया जाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इन उपायों से प्राप्त होने वाले धन से घर में बरकत आती है।
Jyotish Remedies
स्नान, ध्यान और पूजा: सूर्यग्रहण की अवधि समाप्त होने के बाद स्नान करें। इसके बाद माता महालक्ष्मी को लाल रंग का पुष्प अर्पित करते हुए उनसे प्रार्थना करें कि वह आपके घर-परिवार में आएं और बरकत के रूप में हमेशा के लिए आपके घर में वास करें। साथ ही यह भी कहें कि कभी भी देवी आपसे रुष्ट ना हों और इस घर में कभी अपना अलक्ष्मी रूप ना दिखाएं।
इन राशि वालों पर जल्द धनवर्षा करेंगे शनिदेव Shani Gochar 2022
कब है शनि अमावस्या, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, उपाय Shani Amavasya 2022
दुख, दर्द हो दूर: एक कमल के फूल पर कुमकुम लगाकर उसे बहते पानी में डालें। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करें कि इस फूल के साथ अपने घर-परिवार के सभी दुख, दर्द, संकट और दरिद्रता भी दूर हो जाए। साथ ही आपके घर में खुशियों का वास हो और किसी भी स्थिति में आपके परिवार के सदस्यों पर से देवी लक्ष्मी की कृपा दूर ना हो।
करें ये एक उपाय: एक कटोरी आटा, एक कटोरी चावल, एक कटोरी काली उड़द की दाल और कुछ पैसे लेकर उसे अपने हाथ में लेकर ईश्वर का ध्यान करते हुए कहें कि हे प्रभु ये सूर्यग्रहण हमारे और हमारे परिवार के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला साबित हो। साथ ही यह भी प्रार्थना करें कि आपको इस सूर्यग्रहण के अशुभ फल कभी ना सताएं।
छप्पर फाड़ पैसा मिलेगा इन 3 राशि वालों को, जानें अपनी राशि Shukra Guru ki Yuti
इनको महालाभ कराएगा इस ग्रह का गोचर, देखें अपनी राशि Mercury Transit
तुलसी पूजन: अपने परिवार सहित भगवान श्रीहरि और माता तुलसी (Tulsi Puja) के नामों का जयकारा लगाते हुए उनके नामों और मंत्रों का श्रद्धासहित पाठ करें। बताया जाता है कि यह बहुत सरल और कारगर उपाय है। इस उपाय को करने से बहुत जल्द घर में धन आगमन के योग बन सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।