Jupiter Transit

एक साल तक इन 3 राशि वालों को गुरु देंगे ढेर सारा पैसा-बेहिसाब तरक्‍की Jupiter Transit

Jupiter Transit 2022 to 2023 Predictions in Hindi: ज्‍योतिष में देवगुरु माने गए बृहस्‍पति ने पिछले दिनों अपनी ही राशि मीन में प्रवेश कर लिया है। गुरु को बेहद शुभ ग्रह माना गया है, वे भाग्‍य वृद्धि करके कामों में सफलता दिलाते हैं। जातक को करियर में तरक्‍की, धन और शानदार वैवाहिक जीवन देते हैं। अब गुरु अगले 1 साल तक मीन राशि में ही रहेंगे। ऐसे में अप्रैल 2022 से लेकर अप्रैल 2023 तक का समय कुछ राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है।

Jupiter Transit 2022 to 2023 Predictions in Hindi

Jupiter Transit
Jupiter Transit

आपको मालामाल बना सकते हैं रावण संहिता ये उपाय Ravana Samhita

अमरूद बवासीर में है फायदेमंद, जानें इसके सेवन के तरीके Guava benefits

गुरु गोचर देगा अपार धन, तरक्‍की
गुरु ग्रह का ज्ञान, वृद्धि, शिक्षक, संतान, शिक्षा, धन, दान और पुण्य के कारक हैं। जब तक गुरु मीन राशि में रहेंगे वे इन 3 राशि के जातकों को इन क्षेत्रों में शुभ फल देंगे। आइए जानते हैं कि वे 3 लकी राशियां कौन-सी हैं और उन्‍हें क्‍या-क्‍या लाभ होगा।

वृष राशि (Taurus): गुरु का गोचर वृषभ राशि के जातकों के जीवन में चली आ रही तमाम परेशानियों को खत्‍म कर देगा। उनकी आय में बड़ा इजाफा होगा जो उन्‍हें आर्थिक मजबूती देगा। आय के नए रास्‍ते खुलेंगे। करियर में बड़ी तरक्‍की मिल सकती है। वर्कप्‍लेस पर तारीफ मिलेगी। इस राशि के व्‍यापारियों को भी बड़ी डील मिलने से फायदा हो सकता है। आपको धन लाभ होगा।

Jupiter Transit
Jupiter Transit

मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को गुरु का गोचर करियर में बदलाव और बेहतरी लाएगा। उन्‍हें नई जॉब मिल सकती है। प्रमोशन- इंक्रीमेंट मिल सकता है। कारोबारियों का कामकाज दूर-दूर तक फैल सकता है। खासतौर पर मार्केटिंग-मीडिया से जुड़े जातकों को बड़ा लाभ होगा। उनके करियर की समस्‍याएं खत्‍म हो सकती हैं।

साप्ताहिक राशिफल 25 अप्रैल से 1 मई 2022 Weekly Horoscope

इन 2 राशि वालों के लिए खुशखबरी, कोई बदलेगा वाहन तो… Shanidev

कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय भाग्‍य वृद्धि कराने वाला है। उन्‍हें हर काम में आसानी से सफलता मिलेगी। रुके हुए काम भी अब बनने लगेंगे। विदेश यात्रा के योग हैं या विदेश से कोई बड़ा लाभ हो सकता है। इस राशि के व्‍यापारियों के लिए यह समय अच्‍छा रहेगा। जो लोग खान-पान के व्‍यवसाय से जुड़े हैं, उन्‍हें बड़ा लाभ हो सकता है। सेहत भी बेहतर होगी। पुरानी बीमारी से पीछा छूट सकता है।

Jupiter Transit
Jupiter Transit

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।