Home Vastu Tips : जीवन (Life) सुखमय हो और धन (Money) का निरंतर आवागमन बना रहे, इसके लिए जरुरी है कि आपके घर का वास्तु (Vastu) ठीक हो। वास्तु दोष (Vastu Dosha) होने के कारण न केवल स्वास्थ्य (Health) खराब रहता है, बल्कि धन संपन्नता भी नहीं आती है। इसलिए वास्तु शास्त्र के कुछ जरूरी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इसके अलावा अनजाने में होने वाली गलतियां भी धन हानि कराने, तरक्की-सेहत पर बुरा असर डालने का काम करती हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो तुरंत इन गलतियों को ठीक कर लें।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1. अचानक खर्चे बढ़ जाएं या बेवजह पैसा बर्बाद होने लगे तो इसके पीछे घर में हो रही कुछ गड़बड़ियां जिम्मेदार हो सकती हैं। वास्तु शास्त्र में इन गलतियों को धन हानि और मान हानि का बड़ा कारण माना गया है। यहां तक कि इन गलतियों के चलते कड़ी मेहनत और पैसे बचाने की हर कवायद फेल हो जाती है तमाम कोशिशों के बाद भी गरीबी दूर नहीं होती है।
2. नल से पानी टपकना केवल पानी का बहना नहीं है, यह घर का पैसा और सम्मान की भी बर्बादी है। वास्तु शास्त्र में नल से पानी के टपकते रहने को बहुत ही अशुभ माना गया है। ऐसा होना बेवजह के खर्चे बढ़ाता है, साथ ही परिवार की इज्जत पर भी बुरा असर डालता है। यदि आपके घर में भी ऐसा हो तो उसे तुरंत ठीक करा लें।
किसान आंदोलन : सच हुई भविष्यवाणी, किसानों के सामने क्यों झुके पीएम मोदी ?
3. घर की सुख-समृद्धि के लिए तिजोरी रखने की जगह सही होना जरूरी है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा में कभी नहीं होना चाहिए। ये धन हानि का कारण बनता है। तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर खुलना अच्छा होता है। इससे घर में पैसा बढ़ता है।
4. रात में खाने के बाद जूठे बर्तन किचन में छोड़ना बहुत ही गलत है। ऐसा करना सेहत पर बुरा असर डालता है और घर में निगेटिविटी भी फैलाता है।
इन मंदिरों में आखिर क्यों माथा टेकते हैं बड़े बड़े राजनेता ? जानिए असली वजह
5. घर के मुख्य द्वार पर यदि गंदगी हो, दरवाजा गंदा हो, उसमें दरार हो तो उस घर में कभी भी पैसा नहीं टिकता है। यदि दरवाजा खराब है तो उसे तुरंत ठीक करा लें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।