Home remedies

थकान और बदन दर्द कर रहा है परेशान तो पीएं ये 2 हेल्दी ड्रिंक्स Home remedies

Home remedies : डेस्क जॉब करने वाले लोगों में (Home remedies) कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स की संभावना भी बहुत (Home remedies) अधिक होती है। ऐसे लोगों के लिए मोटापा और बेली फैट बढ़ने के अलावा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर जैसी लाइफस्टाइल रिलेटेड बीमारियों का रिस्क भी अधिक होता है वहीं पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे ब्लोटिंग, इनडायजेशन और गैस बनने जैसी परेशानियां भी इन लोगों को बहुत अधिक होती हैं। वहीं कोरोना महामारी के समय वर्क ऑफ होम कल्चर में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों को इस तरह की परेशानियों से बहुत अधिक गुज़रना पड़ा।

Home remedies

Home remedies
Home remedies

lakshmana plant मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ये पौधा, घर में लगाने से नहीं होती धन की कमी

गर्दन की बनावट बताती है जीवन के गहरे राज, जानें अभी Samudra Shastra

वर्क फ्रॉम होम में लगातार घंटों एक ही जगह बैठकर काम करने से कंधों में दर्द, कमर दर्द और बदन दर्द जैसी परेशानियां भी बहुत अधिक बढ़ गयीं। आइए जानें बदन दर्द की परेशानी से राहत पाने के कुछ आसान उपाय, जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

शुक्र का राशि परिवर्तन इन राशि वालों को देगा लाभ ही लाभ Venus Transit

अदरक की चाय
पेट की परेशानियों से आराम दिलाने के साथ सर्दी-ज़ुकाम और मौसमी हेल्थ प्रॉब्लम्स से आराम पाने के लिए अदरक की चाय पी जाती है। इसी तरह जब आप थकान और बदन दर्द से पीड़ित हों तो अदरक की चाय या अदरक का काढ़ा पीएं। इससे, दर्द कम होगा और मूड भी बेहतर होगा जिससे आपको अपना काम रिस्टार्ट करने में आसानी होगी।

fennel oil यह एक तेल पांच बीमारियों में पहुंचाता है फायदा

गोल्डन मिल्क
भारत के घरों में हल्दी वाला दूध कई समस्याओं के रामबाण इलाज के तौर पर आज़माया जाता रहा है। इसीलिए, इस गुणकारी ड्रिंक को गोल्डन मिल्क कहा जाता है। थकान और बदन दर्द से परेशान लोगों को रात में एक गिलास गुनगुने दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पीने की सलाह दी जाती है। इससे दर्द से राहत मिलती है स्ट्रेस कम होता है और गहरी नींद आती है।

Home remedies
Home remedies

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।