Holi Upay

होली पर करें ये सरल उपाय, होगी सुख-समृद्धि की बरसात Holi Upay

Holi Upay : होली का त्‍योहार (Holi Upay) आने में अब 1 दिन ही बाकी हैं। फिजाओं में होली की खुशी और उल्‍लास बिखरने (Holi Upay) लगा है। फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाएगा और उसके अगले दिन चैत्र मास की प्रतिपदा को रंगों वाली होली खेली जाएगी। धर्म और संस्‍कृति के लिहाज से तो यह पर्व महत्‍वपूर्ण है ही लेकिन ज्‍योतिष और वास्‍तु में भी इसका बहुत महत्‍व है। यदि होली के दिन कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो यह पूरे साल खूब खुशियां और समृद्धि देते हैं।

Holi Upay : होली के दिन कर लें ये  उपाय

Holi Upay
Holi Upay

होली को लेकर कुछ वास्‍तु उपाय करना घर में अपार सुख-समृद्धि लाता है। जानते हैं होली के कुछ खास वास्‍तु उपाय।

शुक्र का राशि परिवर्तन इन राशि वालों को देगा लाभ ही लाभ Venus Transit

गर्दन की बनावट बताती है जीवन के गहरे राज, जानें अभी Samudra Shastra

– अपने घर के मुख्य द्वार पर ऊपर की ओर सूर्यदेव की फोटो लगाएं। ऐसा करना आपका भाग्‍य जगा देगा और घर के कई वास्‍तु दोष खत्‍म करेगा। इसके अलावा भगवान गणेश की फोटो भी लगा सकते हैं।

– होली के दिन अपने घर-दुकान की सजावट करें, लेकिन गलती से भी उसमें काले रंग का उपयोग न करें।

– होली के दिन राधा-कृष्‍ण की पूजा करके उन्‍हें गुलाल और फूल जरूर अर्पित करें। आपके जीवन में खुशियों की बहार आ जाएगी। घर सुख-समृद्धि से भर जाएगा।

lakshmana plant मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ये पौधा, घर में लगाने से नहीं होती धन की कमी

घर की इन खास दिशाओं में रखें ये 5 सामान, खूब बढ़ेगी धन-दौलत Vastu Tips

– होली के दिन घर में तुलसी का पौधा या मनी प्लांट लगाएं। यह बेहद शुभ साबित होगा।

– घर के ऊपर लगा ध्वज पुराना हो गया है तो होली के दिन इसे बदलना उत्तम रहता है।

– होली के दिन घर में श्रीयंत्र लाना और इसे घर या दुकान की तिजारी में स्थापित करें। इस दिन घर में शंख लाना भी बहुत शुभ होता है।

– होली के दिन अपने घर या प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर लाल, हरे, गुलाबी और पीले रंग से रंगोली बनाएं। इससे परिवार में खुशहाली आएगी।

Holi Upay
Holi Upay

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।