Herbs and Gemstones : हर इंसान (Herbs) अधिक से अधिक धन और सुख-सुविधाओं की कामना करता है। हालांकि (Herbs) इसमें भी बहुत हद तक सच्चाई है कि सुख-समृद्धि का सपना हर किसी का साकार नहीं होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख का सीधा संबंध 9 ग्रहों से है। ग्रहों के शुभ प्रभाव के लिए लोग महंगे रत्न और धातु धारण करते हैं। हालांकि महंगे रत्न हर कोई नहीं खरीद सकता है। रत्न की तरह ज्योतिष शास्त्र में कुछ चमत्कारी जड़ी-बूटियों के बारे में बताया गया है। ऐसे में जानते हैं कि किस ग्रह के लिए कौन सी जड़ी-बूटी धारण करना चाहिए।
Herbs and Gemstones
कुंडली में कमजोर हो ये ग्रह तो होती है पैसों की तंगी! जानें उपाय Shukra ke Upay
बेडरूम में गलती से भी नहीं लगानी चाहिए ऐसी तस्वीरें, जानें वजह Vastu Tips
– वैसे तो सूर्य के शुभ प्रभाव के लिए माणिक्य रत्न धारण किया जाता है, लेकिन इसकी जगह बेल की जड़ धारण कर सकते हैं। इसके लिए रविवार के दिन बेल की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर विधि–विधान से पूजा करें और उसके बाद धारण करना होगा।
– चंद्रमा के शुभ प्रभाव के लिए खिरनी की जड़ को धारण करना चाहिए। खिरनी की जड़ मोती के समान लाभ देता है। इसे धारण करने के लिए सोमवार का चयन करना चाहिए।
– मंगल की शुभता के लिए अनंतमूल की जड़ को मंगलवार के दिन लाल कपड़े में धारण करने से चमत्कारिक लाभ मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अनंतमूल की जड़ मूंगे के समान शुभ फल प्रदान करती है।
होली की राख से करें सिर्फ 3 उपाय, जल्द चमक जाएगी किस्मत Holi ki Rakh
– बुध ग्रह के मजबूत बनाकर शुभ फल पाने के लिए बुधवार के दिन विधारा की जड़ को हरे कपड़े में बांधकर धारण करना चाहिए। दरअसल इसकी जड़ पन्ना रत्न जैसा शुभ परिणाम देती है।
– गुरु ग्रह के शुभ प्रभाव के लिए गुरुवार के दिन केले की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर पहनना चाहिए। ये पुखराज जैसा शुभ परिणाम देता है। इसके अलावा पीली हल्दी के टुकड़े को पीले कपड़े में बांधकर धारण कर सकते हैं।
– शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव पाने के लिए गूलर की जड़ को शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े में बांधकर धारण करना चाहिए। गूलर की जड़ हीरे के समान शुभ फल प्रदान करती है।
Holi 2022 : शुभ फल पाने के लिए राशि अनुसार इन रंगों से खेलें होली
– शनि ग्रह के शुभ प्रभाव के लिए शमी की जड़ के शनिवार के दिन नीले कपड़े में बांधकर पहनना चाहिए। दरअसल शमी की जड़ नीलम के समान शुभ फल प्रदान करती है।
– राहु के कष्टों को दूर करने के लिए सफेद चंदन के टुकड़े को बुधवार के दिन नीले कपड़े में बांधकर धारण करना चाहिए। जबकि केतु से शुभ प्रभाव के लिए अश्वगंधा की जड़ को नीले कपड़े गुरुवार के दिन धारण करना चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।