Hastrekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र (Hastrekha Shastra) के जरिए व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में (Hastrekha Shastra) जाना जा सकता है। यहां तक कि हाथ की रेखाओं से यह भी जाना जा सकता है कि व्यक्ति की सोच कैसी है। जातक सकारात्मक है या हमेशा उल्टी-बुरी बातें ही सोचता है, इसका पता उसकी हथेली से लग जाता है। आज हम हस्तरेखा से जुड़ी उन बातों के बारे में जानते हैं जिनसे व्यक्ति की सोच के बारे में पता चलता है।
Hastrekha Shastra नकारात्मक सोच वाले होते हैं ऐसे लोग
– मंगल साहस-पराक्रम का कारक ग्रह है। यदि व्यक्ति के हाथ में मंगल पर्वत दबा हुआ हो तो ऐसे लोगों का सफलता न मिलने पर स्वभाव बदल जाता है। ये लोग हर मुद्दे पर नकारात्मक सोचने लगते हैं।
– यदि मंगल पर्वत दबा होने के अलावा उस पर अशुभ चिह्न भी हो तो व्यक्ति को ढेर सारी आर्थिक समस्याएं घेर लेती हैं। ऐसे लोग बात-बात पर अपना आपा खो देते हैं। इनका जीवन कई तरह की पारिवारिक परेशानियों में घिर जाता है।
Mohini Ekadashi 2022: मोहिनी एकादशी पर बना रहा राजयोग, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
जिन लड़कियों के गालों में पड़ते हैं डिंपल, होती हैं वो बेहद खास Dimples Girls
– यदि जातक के हाथ में मंगल पर्वत पर क्रॉस का निशान बने तो यह बहुत अशुभ होता है। ऐसा होने पर व्यक्ति को न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग अक्सर परेशान रहते हैं और अपने दुखों का रोना रोते रहते हैं।
– जिन लोगों के हाथ में मंगल पर्वत ज्यादा दबा हुआ हो, वे आसानी से डिप्रेशन में चले जाते हैं। अपने इर्द-गिर्द निगेटिविटी और दुखों का घेरा बना लेते हैं और उससे बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं रहते।
– जिन लोगों के हाथ में मंगल पर्वत से कोई रेखा निकलकर चंद्र पर्वत तक चली जाए तो ऐसे लोग हर काम में टालमटोल करने वाले और निर्णय लेने में बहुत कमजोर होते हैं। वे छोटे से निर्णय लेने में लंबा समय लगा देते हैं और इस कारण जीवन में पिछड़ जाते हैं।
कब से शुरू हो रहा है ज्येष्ठ माह, जाने इसकी खासियत Jyestha Month 2022
कमजोर शनि को मजबूत करता है ये पौधा, जानें कैसे Shami Plant
– यदि मंगल पर्वत से निकली कोई रेखा जीवन रेखा तक पहुंचकर उसे काट दे तो इसे भी हस्तरेखा शास्त्र में अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे जातक के साथ दुर्घटना होने और बड़ा शारीरिक नुकसान होने की आशंका रहती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।