hanuman jayanti 1 ganeshavoice.in बड़ी से बड़ी बीमारी दूर कर सकता है हनुमान जी का ये शक्तिशाली पाठ Hanuman ji ka Shaktishali Path
चमत्कारी उपाय राशिफल

बड़ी से बड़ी बीमारी दूर कर सकता है हनुमान जी का ये शक्तिशाली पाठ Hanuman ji ka Shaktishali Path

Hanuman ji ka Shaktishali Path : हिंदू धर्म में सप्ताह के सारे दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। हनुमान जी को बजंरगबली, महावीर और संकट मोचन जैसे नामों से पुकारा जाता है। मान्यता है कि हनुमान जी की प्रेम और भक्ति से पूजन करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं।

hanuman jayanti 1 ganeshavoice.in बड़ी से बड़ी बीमारी दूर कर सकता है हनुमान जी का ये शक्तिशाली पाठ Hanuman ji ka Shaktishali Path

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे संकटमोचन हनुमान के हनुमान बाहुक पाठ की महिमा। मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल र​हा है, या काफी समय से असहनीय पीड़ा सह रहा है, तो उसे हनुमान बाहुक का पाठ जरूर करना चाहिए। माना जाता है कि हनुमान बाहुक के पाठ में शारीरिक व्याधियों को हर लेने की क्षमता होती है। ये व्यक्ति के कष्टों को दूर कर देता है। यहां जानिए हनुमान बाहुक से जुड़ी खास बातें…

इस तरह के लड़कों की दीवानी हो जाती हैं लड़कियां : Girls get addicted

हनुमान बाहुक भी तुलसीदास रचित रचना है। कथानुसार एक बार गोस्वामी तुलसी दास जी बहुत ज्यादा बीमार हो गए थे। उनकी तकलीफ बहुत बढ़ चुकी थी और उनके हाथ में दर्द असहनीय था। तब उन्होंने हनुमान बाबा से अपनी तकलीफ को दूर करने की विनती की और 44 चरणों की हनुमान स्तुति को पूरे भक्ति भाव से पढ़ा। उनकी भक्ति को देखकर हनुमान जी को उनके कष्टों को दूर करने के लिए आना पड़ा। 44 चरणों की वो स्तुति हनुमान बाहुक ही थी। तब से ये मान्यता है कि यदि घर में कोई बीमार व्यक्ति हनुमान बाहुक के पाठ को पूरी श्रद्धा के साथ करे, तो उसके सारे कष्ट मिट जाते हैं।

अशुभ नहीं शुभ भी होता है काला रंग, इन लोगों की चमकाता है किस्मत 

पाठ करने का तरीका व नियम
हनुमान बाहुक का पाठ 26 या 21 दिनों तक लगातार किया जाता है। इसे हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर पढ़ना चाहिए। पढ़ते समय प्रतिमा के सामने एक तांबे के पात्र में जल रखें। उस जल में तुलसी का पत्ता डाल दें। पाठ करने के बाद हनुमान जी की आरती करें और तुलसी का पत्ता उसी जल से निगल लें। रोजाना 26 या 21 दिनों तक ऐसा करने से सभी तरह की शारीरिक व्याधियों से मुक्ति मिलती है।

2022 में शनि किसी करेंगे मालामाल और किसे करेंगे बेहाल, जानिए अभी 

हनुमान बाहुक के फायदे
कहा जाता है कि हनुमान बाहुक का पाठ करने से गठिया, वात रोग, सिर दर्द, गले में दर्द, जोड़ों के दर्द की परेशानियों में काफी लाभ मिलता है। इसके अलावा व्यक्ति के रुके हुए काम भी बन जाते हैं, चाहे वो नौकरी से जुड़े हों, धन से या किसी अन्य चीज से। माना जाता है कि हनुमान बाहुक का पाठ आपके आसपास एक सुरक्षा कवच बना देता है, जिसके कारण भूत और प्रेत आदि व्यक्ति को छू भी नहीं पाते। वो व्यक्ति हर तरह से सुरक्षित रहता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Tagged Hanuman ji ka Shaktishali Path
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in