Hairfall : डेंड्रफ होना, (Hairfall) बालों का सफेद होना, सिर के सिर्फ किसी एक हिस्से से बालों का झड़ना (Hairfall) और दोमुंहे बाल (Hairfall) होना आजकल बहुत सामान्य समस्या हो गई है। किशोरों से लेकर युवा तक, हर कोई बालों से संबंधित अलग-अलग समस्या से जूझ रहा है। लेकिन जो चीज सबसे सामान्य है वो है हेयरफॉल (Hairfall) होना। क्या आप भी जरूरत से ज्यादा बाल टूटने (Hairfall) की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तेल की जानकारी देंगे, जिन्हें आप अपने घर पर ही आसानी से तैया कर सकते हैं। यह तेल हेयरफॉल की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।
Hairfall : Homemade Oil
Breast Milk जानिए प्रसव के बाद स्तनों में दूध बढ़ाने के घरेलू उपाय
तीन ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन लोगों को मिल सकता है बड़ा फायदा Planet Transit
Hairfall प्याज का तेल
क्योंकि प्याज में भारी मात्रा में सल्फर होता है जो हेयरफॉल (Hairfall) को रोकने में मदद करता हैं। इसके अलावा प्याज का तेल बालों को झड़ने से रोकने के साथ-साथ उम्र से पहले सफेद या ग्रे होने से भी रोकता है और रेगुलर PH लेवल को बनाए रखने में मदद करता है। घर पर प्याज का तेल बनाने के लिए प्याज को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें और कुछ करी पत्ता लेकर इनका मिक्सी में बारीक पेस्ट बना लें। अब हल्की आंच में इसे गैस पर रखकर इसमें कोकोनट ऑयल मिक्स करें। 5-10 मिनट बाद आंच को बढ़ाएं और इसमें एक उबाल आने दें। अब गैस को बंद कर इस मिक्चर को रातभर के लिए छोड़ दें। अगले दिन इसमें से तेल निकाल लें और इसे एक डिब्बे में स्टोर कर दें।
जीवन की हर बाधा को दूर कर सकता ये स्तोत्र, स्वयं शिव ने किया था इसका पाठ Radha Kripa
Hairfall पुदीने का तेल
पुदीना जितना फायदेमंद पेट के लिए होता है उतना ही बालों के लिए भी होता है। मिक्स की प्रॉपर्टीज बालों की ग्रोथ बढ़ाने और हेयरफॉल को रोकती हैं। पुदीने का तेल बनाने के लिए इसके पत्तों को छोटा छोटा तोड़ लें और इसमें बादाम का तेल मिलाकर 2 से 3 दिन तक धूप में रखें। ऐसा करने से इससे तेल अलग हो जाएगा। अब इसे इस्तेमाल करें और बचे हुए तेल को किसी डिब्बे में रख दें।
शुरु हुए इन राशि वालों के अच्छे दिन, बुध देगा पैसा-तरक्की budh gochar 2022
Hairfall नीम और तुलसी का तेल
नीम और तुलसी दोनों में ही औषधीय गुण होते हैं। इनमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक तत्व बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं और हेयरफॉल को कम करते हैं। नीम और तुलसी का तेल स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करते हैं और डेंड्रफ का रोकते हैं। इनका तेल बनाने के लिए नीम और तुलसी को समान मात्रा में ले और इसमें मेथी के दाने और नारियल का तेल मिलाएं। सब चीजों को अच्छी तरह मिला लें। अब इन सब चीजों को अच्छी तरह उबालें, छानें और एक जार में रख दें।
शनि की महादशा में भी चांदी काटते हैं ये राशि वाले! होते हैं बेहद लकी Shani Dev
Hairfall
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।