Guru Gochar

2023 तक इन राशि वालों को छप्‍पर फाड़ पैसा देंगे गुरु, जानें अपनी राशि Guru Gochar

Guru Gochar 2022 : ज्‍योतिष शास्‍त्र (Guru Gochar) के अनुसार गुरु का राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए बहुत अहम (Guru Gochar) होता है। गुरु ने अपनी प्रिय राशि मीन में प्रवेश कर लिया है, वे अगले 1 साल तक अब इसी राशि में रहेंगे। देव गुरु का दर्जा प्राप्‍त बृहस्‍पति ग्रह 1 साल में राशि बदलते हैं। यानी कि अब वे अगले साल अप्रैल 2023 में राशि बदलेंगे। इस पूरे एक साल के दौरान वे 3 राशियों के लोगों पर जमकर मेहरबान रहेंगे और खूब खुशियां बरसाएंगे।

Guru Gochar 2022

Guru Gochar
Guru Gochar

वृषभ राशि
गुरु के मीन राशि में प्रवेश करते ही वृषभ राशि वालों के अच्‍छे दिन शुरू हो चुके हैं। उन्‍हें आने वाले 1 साल तक गुरु ग्रह खूब फायदा पहुंचाएंगे। करियर में बड़ी तरक्‍की मिलेगी। कह सकते हैं कि करियर को लेकर बड़ा सपना पूरा हो सकता है। आय में तगड़ा इजाफा होगा जो आपकी सारी आर्थिक परेशानियों को खत्‍म कर देगा।

आप बहुत अच्‍छा काम करेंगे और सभी की तारीफें बटोरेंगे। इसके अलावा लव लाइफ, मैरिड लाइफ के लिए भी यह समय अच्‍छा रहेगा। सिंगल जातकों को पार्टनर मिलेगा। विवाह का इंतजार कर रहे युवाओं की शादी होगी।

Kuber Mantra : अपार धन-दौलत दिलाने वाले हैं कुबेर के ये मंत्र

ऐसे व्यक्ति हमेशा सोचते हैं उल्टी बात, जानिए वजह Hastrekha Shastra

Guru Gochar
Guru Gochar

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए यह समय करियर-व्‍यापार में बेहद शुभ फल देगा। उन्‍हें प्रमोशन मिल सकता है। सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। कुछ जातकों को बड़ा पद मिल सकता है। व्‍यापारियों का नेटवर्क मजबूत होगा। कारोबार और मुनाफा बढ़ेगा। खासतौर पर मीडिया और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बड़ा लाभ होगा।

धन प्राप्ति के लिए कर लें शिवलिंग का ये गुप्त उपाय Shivling Upay

कल से इन राशि वालों के खुल जाएंगे नसीब! मिलेगी तगड़ी तरक्‍की Budh Vakri 2022

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह समय किस्‍मत का पूरा साथ दिलाएगा। हर काम आसानी से सफल होते जाएंगे। यहां तक कि जो आप अब तक अटके हुए थे, वो भी अब पूरे होंगे। यात्राएं होंगी और उनमें खूब सफलता मिलेगी। कारोबारियों के लिए भी गुरु ग्रह बहुत लाभ देंगे। उन्‍हें अपने बिजनेस को बढ़ाने में आसानी होगी। बल्कि उन्‍होंने कारोबार को लेकर जो लक्ष्‍य तय किए थे, वो पूरे होंगे। शत्रुओं पर जीत मिलेगी।

Guru Gochar
Guru Gochar

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।