gupt navratri
राशिफल लाल किताब व्रत एवं त्यौहार

नौकरी-व्यापार में होगी धन प्राप्ति, अगले 9 दिन कर लें ये काम gupt navratri

gupt navratri : माघ गुप्त नवरात्रि (gupt navratri) की शुरूआत 2 फरवरी, बुधवार से हो रही है। गुप्त नवरात्रि (gupt navratri) के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना के अलावा दस माहाविद्धा की भी पूजा की जाती है। इस बार गुप्त नवरात्रि (gupt navratri) की शुरूआत रवियोग और सर्वार्थसिद्धि योग से हो रही है। जिसमें माता की उपासना से कई गुना अधिक फल मिलता है। इसके अलावा गुप्त नवरात्रि में कुछ उपाय करने से धन प्राप्ति होती है।

gupt navratri नौकरी में धन प्राप्ति के लिए

gupt navratri
gupt navratri

फरवरी माह के व्रत एवं त्योहार, यहां देखें पूरा कैलेंडर February Festivals

अचानक रुक गया है बिजनेस, करें इस रंग का इस्तेमाल; होगी आर्थिक प्रगति 

गुप्त नवरात्रि के दौरान लाल आसन पर बैठकर माता की उपासना करें। लाल कपड़े में 9 लौंग रखकर पूरे नौ दिन माता को चढ़ाएं। रोजाना कपूर से माता की आरती करें। नवरात्रि समाप्त होने के बाद सारे लौंग लाल कपड़े में बांधकर सुरक्षित रखें। इससे धन की समस्या दूर होगी।

विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त है 5 फरवरी को बसंत पंचमी ? Basant Panchami 2022

बिजनेस में धन लाभ के लिए
माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान रोज शाम के वक्त मां लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके अलावा श्रीसूक्त का पाठ करें। गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी दिन कच्चे सूत को हल्दी से रंगकर पीला कर लें। इसके बाद इसे मां लक्ष्मी को समर्पित करके गले में धारण करें। बिजनेस में धन लाभ का योग बनेगा।

बुध ग्रह हुए उदय, इन राशि को देंगे पैसा और सफलता Budh Uday 2022

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए
गुप्त नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन सुबह मां दुर्गा की पूजा करें। पूजन के वक्त माता को लाल फूल चढ़ाएं। इसके बाद उनके सामने सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें। इतना करने के बाद माता से कर्ज से मुक्ति की प्रार्थना करें।

सूर्य की बदली चाल, इन लोगों को बनाएगी मालामाल Sun Transit

हर प्रकार से आर्थिक समृद्धि के लिए
गुप्त नवरात्रि के दौरान रोजाना सुबह और शाम मां दुर्गा की उपासना करें। सुबह की पूजा में माता को सपेद फूल और शाम की पूजा में लाल पुष्प अर्पित करें। इसके अलावा दोनों वक्त ‘ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ज्वल हं सं लं फट् स्वाहा’ इस मंत्र का 108 बार जाप करें। नवमी के दिन कन्या भोजन कराकर उन्हें उपहार देकर उनसे आशीर्वाद लें।

gupt navratri
gupt navratri

कौन-कौन हैं दस महाविद्या
गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्या काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुनेश्‍वरी, छिन्‍नमस्ता, भैरवी, धूमावती, बगलामुखी की गुप्त तरीके से पूजा-उपासना का विधान है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in