gupt navratri : हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व को बेहद पवित्र माना गया है। (gupt navratri) इन दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना की जाती है। (gupt navratri) साल में आने वाली 4 नवरात्रि में से 2 गुप्त नवरात्रि होती हैं। इनमें भक्त गुप्त रूप से मां की आराधना करते हैं। इसलिए साधना करने के लिए, तंत्र-मंत्र और सिद्धि पाने के लिए गुप्त नवरात्रि को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और उत्तम समय माना गया है।
gupt navratri आज से शुरू हो रही हैं गुप्त नवरात्रि
मिलेगी सफलता और पैसा बसंत पंचमी पर राशि अनुसार करें उपाय
विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त है 5 फरवरी को बसंत पंचमी ?
आज यानी कि 2 फरवरी से गुप्त नवरात्रि शुरू हो रही हैं। यह समय मां दुर्गा के साथ-साथ मां लक्ष्मी को भी प्रसन्न करने के लिए बहुत उत्तम है। यदि आप भी पूरे साल मां दुर्गा और मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो अगले 9 दिनों में ये काम जरूर कर लें।
चांदी की शुभ चीजें
गुप्त नवरात्रि के दौरान चांदी की कोई शुभ चीज जैसे श्रीयंत्र, चांदी का सिक्का, हाथी, त्रिशूल, बिल्वपत्र, कमल, स्वस्तिक, कलश, दीपक, घंटी, मां के चरण, पूजा की थाली या पूजा में उपयोग होने वाली कोई भी चीज खरीद लें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर पूरे साल धन-समृद्धि बरसाती हैं।
अचानक रुक गया है बिजनेस, करें इस रंग का इस्तेमाल; होगी आर्थिक प्रगति vastu tips
मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर
गुप्त नवरात्रि में मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति लाना बेहद ही शुभ माना गया है लेकिन याद रखें कि मां लक्ष्मी कमल के आसन पर बैठी हुई मुद्रा में हों और अपने हाथों से धन वर्षा कर रही हों। खड़ी हुइ मां लक्ष्मी की तस्वीर घर के लिए अशुभ होती है।
फरवरी माह के व्रत एवं त्योहार, यहां देखें पूरा कैलेंडर February Festivals
तुलसी का पौधा
यदि घर में तुलसी का पौधा न हो या पौधा बदलकर नया पौधा लगाना चाहते हों तो इसके लिए गुप्त नवरात्रि का समय अति उत्तम है। याद रखें कि तुलसी को रविवार का दिन छोड़कर रोज जल चढ़ाएं। साथ ही रोज सुबह शाम पूजा करें।
श्रृंगार का सामान
गुप्त नवरात्रि में मां को श्रृंगार अर्पित करना बहुत शुभ होता है। इससे सौभाग्य बढ़ता है। इसके अलावा सुहागिन को श्रृंगार की चीजें भेंट करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।