Capture 1 1 ganeshavoice.in 30 दिसंबर से शुरू होगा इन राशि वालों का अच्छा समय Good time for zodiac signs
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

30 दिसंबर से शुरू होगा इन राशि वालों का अच्छा समय Good time for zodiac signs

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in 30 दिसंबर से शुरू होगा इन राशि वालों का अच्छा समय Good time for zodiac signs

Good time for zodiac signs : ज्योतिष में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। सभी राशियों का संबन्ध 9 ग्रहों में से किसी एक से माना गया है। ये सभी नवग्रह समय समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं। ग्रहों के राशि बदलने से तमाम राशियों पर भी इसका असर देखने को मिलता है। साल 2021 के आखिरी दिनों में शुक्र ग्रह भी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं।

Capture 1 1 ganeshavoice.in 30 दिसंबर से शुरू होगा इन राशि वालों का अच्छा समय Good time for zodiac signs

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शुक्र को धन वैभव और विलासिता प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है। 30 दिसंबर 2021 को शुक्र वक्री अवस्था में धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 27 फरवरी 2022 तक इसी राशि में रहेंगे। यानी करीब दो माह तक शुक्र धनु राशि में ही वक्री अवस्था में रहेंगे। शुक्र के इस राशि परिवर्तन को 4 राशियों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है। जानिए कहीं आपकी राशि भी तो इनमें से नहीं…

ये तीन प्रमुख ग्रह मिलकर चमकाते हैं इन लोगों का भाग्य, हमेशा रहते अव्वल 

मेष राशि
मेष राशि के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन काफी शुभ माना जा रहा है। ऐसे में आने वाले दो महीने मेष वालों के लिए गुडलक लेकर आएंगे। इस बीच आपको आपकी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा, लिहाजा जो कुछ भी आपको चाहिए, उसके लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करें। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी अच्छा समय है, सफल होने की संभावना है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों के लिए कैरियर की बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है।

जानिए उत्तराखंड में स्थित चार धामों से जुड़ी कुछ रोचक बातें

वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर आर्थिक रूप से शुभ साबित होने वाला है। आपको अचानक कहीं से बड़ा धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा कार्यस्थल पर भी कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस दौरान यात्रा के योग बन रहे हैं। इस समय का भरपूर लाभ उठाएं क्योंकि सही रणनीति से आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। भाग्य पूरी तरह से आपको लाभ दिलाने के लिए आपके साथ है।

तरक्की और समृद्धि के लिए ये पौधे अपने ऑफिस में जरूर रखने चाहिए 

कर्क राशि
कैरियर के लिहाज से शुक्र का ये गोचर आपके लिए काफी लकी साबित हो सकता है। जहां नौकरी कर रहे हैं, वहां पदोन्नति की संभावना बन सकती है। इसके अलावा आपके पास जॉब के भी अच्छे विकल्प होंगे। ऐसे में आपको सैलरी में बड़ा लाभ मिल सकता है। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये समय पक्ष में है। इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोड़ें।

कहीं आप भी हस्ताक्षर करने में करते हैं ये गलती, तो पड़ सकती है भारी

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए भी शुक्र का गोचर काफी भाग्यशाली साबित हो सकता है। आपके लिए भी प्रमोशन के पूरे आसार बन रहे हैं। धन लाभ होगा और आप इस बार धन का अच्छा खासा संचय कर पाएंगे। अगर कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए उत्तम रहेगा। आय में बढ़ोतरी के प्रबल आसार हैं। आपको हर काम में परिवार का साथ मिलेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in