Untitled design 2021 09 10T134947.264 1 1 ganeshavoice.in शनि की कुदृष्टि से परेशान इन राशियों वालों की नैया पार लगाएंगे गणेशा Ganesh Festival 2021
ज्योतिष जानकारी नवग्रह राशिफल

शनि की कुदृष्टि से परेशान इन राशियों वालों की नैया पार लगाएंगे गणेशा Ganesh Festival 2021

Ganesh Festival 2021 : पूरे देश में गणेश उत्सव शुरू हो गया है और ये अगले 10 दिनों तक चलेगा। अनंत चतुर्दशी के दिन इस पर्व का समापन होगा। गणपति बप्पा अमंगल को भी मंगल बना देते हैं, इसीलिए उनको घर में लाते समय ‘गणपति बप्पा मोरया’ और ‘मंगलमूर्ति मोरया’ कहा जाता है।

Untitled design 2021 09 10T134947.264 1 1 ganeshavoice.in शनि की कुदृष्टि से परेशान इन राशियों वालों की नैया पार लगाएंगे गणेशा Ganesh Festival 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

यदि गणपति की सच्चे मन से पूजा अर्चना की जाए तो तमाम ग्रहों के विपरीत प्रभाव दूर होते हैं। दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है। इस समय मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। ऐसे में ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इन राशियों के लोग गणेश उत्सव के दौरान गणेश की सच्चे मन से आराधना करें तो उन्हें शनि की ढैय्या की पीड़ा से काफी हद तक मुक्ति मिल सकती है। साथ ही आर्थिक लाभ भी होने के आसार हैं।

लड़कियों की हंसी में छिपे होते हैं गहरे राज, जानिए क्या कहती है उनकी मुस्कान

मिथुन राशि
गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक के 10 दिन आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकते हैं। इस मौके का आपको पूरा लाभ लेना चाहिए। इन दिनों में भगवान गणेश की श्रद्धा के साथ पूजा कीजिए और उन्हें नियमित दूर्वा चढ़ाइए। साथ ही उनसे अपने कष्टों को दूर करने की प्रार्थना कीजिए। ये समय अपने काम में खुद को पूरी लगन और मेहनत के साथ लगाने का है। आप पूरी मेहनत के साथ जो भी करेंगे, आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होने के आसार हैं।

घर का सभी धन खत्म कर देता है शाम के वक्त किया गया ये कार्य : Vastu Tips

तुला राशि
नौकरीपेशा वालों के लिए ये दस दिन बहुत शानदार हैं। इस दौरान आप नियमित रूप से गणपति की पूजा करें और संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद गणपति से अपने संकटों को दूर करने की प्रार्थना करें। इससे आपके कैरियर में आ रही हर रुकावट और बाधा दूर होगी। कारोबारियों की आमदनी बेहतर होगी। मानसिक और शारीरिक कष्ट दूर होंगे। मान और सम्मान में वृद्धि होगी।

गुप्त और अपार धन प्राप्ति के 5 अचूक उपाय : Money mantra

इन बातों का रखें ध्यान

– कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें। धैर्यपूर्वक काम करें।

– चिड़ियों को पानी और दाना डालें और चीटियों को चीनी मिलाकर आटा डालें।

– मांस-मदिरा का सेवन न करें। ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें।

– झूठ न बोलें और न ही किसी की चुगली करें। अपने मन में गणपति का नाम जपें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Ganesh Festival 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in