MLM / नेटवर्क मार्केटिंग / Direct Selling के क्षेत्र में अगर आपकी कुंडली में है योग तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता है I इनको अलग अलग नही समझना नहीं चाहिए I अगर आपको इस क्षेत्र में सफल होना है तो आपको बहुत सी बातो को ध्यान में रखना होगा I जिससे की आप इस बिज़नस में सफलता के शिखर पर पहुचे I आसान तो कोई काम नही होता है परन्तु हम अपनी लगन और मेहनत के आधार पर इसको सरल बना सकते है I
एक कहावत है की अगर आप किसी काम में सफल होना चाहते हो तो उस काम को ओना शौक बना लो फिर देखो आप कैसे सफल नहीं होते हो I
शेयर बाज़ार Share Bazaar के लिए ये सलाह आपको बना सकती है करोडपति
आज आपको इस बिज़नस से सम्बन्धित कुछ टिप्स बता रहे है जिससे की आपको इस राह में आगे बढ़ने में बहुत आसानी होगी I ज्योतिष के आधार पर भी हम जानेंगे की ज्योतिष द्वारा कैसे हम इस बिज़नस में सफल हो सकते है I
सबसे पहले कुंडली में चन्द्र को बलि होना चाहिए I किसी भी तरह का ख़राब प्रभाव चन्द्र पर नहीं होना चाहिए I क्यूंकि चन्द्र आत्म विश्वास का कारक है I अगर हमे खुद पर ही विश्वास नही होगा तो हम दुसरो को कुछ नही समझा पाएंगे I चन्द्र ख़राब होने से एकाग्रता में कमी आती है I
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
अगर हम इस बिजनेस में ज्यादातर वही लोग सफल होते है जिनका बुध कुंडली में बहुत अछ्ही सतही में होता है I क्यूंकि बुध हमारी बौद्धिक क्षमता और बोलने की क्षमता को प्रदर्शित करता है I अगर बुध कुंडली में अच्छी स्थिति में होगा तो आप लोगो को अपनी बात बहुत अच्छी तरह से समझा पाएंगे I
छोटी उम्र में बड़ा मुकाम पाते हैं इन राशि के लोग, कहीं आप तो नहीं stage of journey
सबसे मत्वपूर्ण चीज़ जो किसी कंपनी को सफल बनाती है वो उसकी मैनेजमेंट पालिसी I कंपनी में काम करने वाले फ्रंट लाइन लोगो में managemant क्षमता होनी चाहिए I शुक्र मंगल का योग एक अच्छे managenent स्किल को दिखाता है I
लीडरशिप क्वालिटी होना बहुत जरुरी है इसके लिए कुंडली में सूर्य की स्तिथि बहुत मजबूत होनी चाहिए I इसके द्वारा ही आपके व्यक्तित्व का प्रभाव लोगो पर पड़ता है I
आजमायें ये पांच उपाय और अपने व्यापार को फलता फूलता देखे
अच्छी ड्रेसिंग सेंस का भी बहुत रोल होता है I आप यदि किसी के सामने अपनी किसी बात को रखते है तो बात सुनने से पहले सामने वाला आपके ड्रेसिंग सेंस को देखता है I बढ़िया साफ़ सुधरे कपडे मतलब फॉर्मल ड्रेस पहनो, शर्ट, पेंट के अंदर क्योंकी जब भी हम plan show करने जाते हैं, और उनको बोलते हैं की इस बिज़नस में तुम करोडपति बन सकते हो , तो वह आदमी सबसे पहले आपके ड्रेस कोड देखता है। यानि की आप पर शुक्र का प्रभाव होना चाहिए I कुंडली में शुक्र भी पॉजिटिव होना चाहिये I
अगर आप इन बातो को ध्यान में रखते है तो आपको इस बिज़नस में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है I
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।