fengshui tips : हर इंसान की चाहत होती है कि (fengshui tips) उसकी मौरिड लाइफ (married life) हमेशा खुशहाल रहे। खुशहाल शादीशुदा (fengshui tips) जिंदगी के लिए हर इंसान अपनी ओर से पूरी कोशिश करता है, लेकिन कई बार लाख कोशिश करने के बाद भी शादीशुदा जिंदगी (married life) में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर किसी कारण से मैरिड लाइफ में रोमांस कम हो गया है या पार्टनर के साथ बराबर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो ऐसे में कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए फेंगशुई के कुछ खास टिप्स…
fengshui tips for married life
होलिका दहन पर कर लें ये आसान से उपाय, दूर हो जाएगी घर की आर्थिक तंगी Holi 2022
Maha Shivratri 2022 कैसे करें पूजन, शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं, क्या नहीं चढ़ाएं
लव बर्ड की तस्वीर
फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में लव बर्ड की तस्वीर लगाने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं। दरअसल फेंगशुई और वास्तु शास्त्र में लव बर्ड की तस्वीर को शुभ माना गया है। आप चाहें तो बेडरूम में मोर-मोरनी और हंस-हंसनी की तस्वीर भी लगा सकते हैं।
फूल भी देते हैं भाग्य से जुड़े बड़े संकेत, जानिए कैसे Flower in Dream
तितलियों की तस्वीर
तितली बेहद खूबसूरत और आकर्षक जीव है। जिसे देखने पर मन प्रस्नन हो जाता है। अगर वैवाहिक जीवन में खुशियां बरकरार नहीं हैं तो ऐसे में अपने बेडरूम में सम संख्या में तिललियों की तस्वीर लगाएं। इससे वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम प्रगाढ़ होगा। साथ ही जीवन में समृद्धि और उन्नति भी होगी।
32 दिन तक इन राशियों के लोग रहें बेहद सावधान Guru Asta 2022
गोल्डन फिश
वास्तु शास्त्र में गोल्डेन फिश को खास महत्व दिया गया है। इसे घर में दो प्रकार से रख सकते हैं। एक तो गोल्डेन फिश को एक्वेरियम में रखा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर इसकी मूर्ति स्थापित कर सकते हैं। गोल्डन फिश वैवाहिक जीवन में अपार खुशियां लाता है।
गुलाबी रंग का इस्तेमाल
अगर मैरिड लाइफ बोरिंग या फीकी हो रही है तो ऐसे में गुलाबी रंग का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। बेडरूम में बेडशीट गुलाबी रंगा का रखें। साथ ही बेडरूम में अन्य पर्दे और दीवारों का रंग गुलाबी रखें। इससे घर में खुशियां बरकरार रहेगी। साथ ही साथ दांपत्य जीवन में भी खुशियां आएगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।