Feng shui tips : फेंगशुई (Feng shui) में कई खास तरह के शो-पीस बताए गए हैं, जिन्हें घर, ऑफिस या दुकान में रखने से हमारी परेशानियां खत्म हो सकती हैं। फेंगशुई के अनुसार, हमारे आस-पास पॉजिटिव और निगेटिव दोनों प्रकार की ऊर्जा होती है। इसका प्रभाव हमारे जीवन पर भी पड़ता है। हमारे घर में ही कई चीजें ऐसी हैं, जिनसे निगेटिव एनर्जी निकलती है और हमें प्रभावित भी करती हैं। इसका असर हमारी लव लाइफ पर भी पड़ता है। इससे बचने के लिए आगे बताए गए फेंगशुई टिप्स का ध्यान रखना चाहिए…
Feng shui tips
1. फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में टेलिविजन नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे निगेटिव वाइव्स निकलती है, जिसका असर हमारी लव लाइफ पर भी पड़ता है। इससे पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं।
2. फेंगशुई के अनुसार, बेडरूम में नदी, तालाब, झरना आदि की तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए, साथ ही बेडरूम में फव्वारा (शोपीस) या मछलीघर (फिश एक्वेरियम) भी भूलकर न रखें। पानी से जुड़ी ये सभी चीजें लव लाइफ के लिए शुभ नहीं मानी जाती।
इस राशि के जातक 2023 तक ले सकते हैं नया मकान या वाहन Rahu Effect
संभल जाएं ये 5 राशि वाले लोग! हो सकता है बड़ा नुकसान Rahu Shukra Yuti 2022
3. फेंगशुई की मान्यता है कि बेडरूम में कभी भी अपना बेड खिड़की के सामने ना लगाएं। इससे पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव आता है। अगर कोई दूसरा तरीका न हो तो पलंग और खिड़की के बीच पर्दा जरूर डालें। ऐसा करने पर निगेटिव एनर्जी प्रभाव पति-पत्नी के रिश्तों पर नहीं पड़ेगा।
4. फेंगशुई के अनुसार, पशु-पक्षी की मूर्ति और आक्रामक तस्वीरें अकेलेपन को दर्शाती हैं। इसलिए घर में जोड़े वाले पक्षियों की तस्वीर या मूर्तियां लगाएं।
5. बेडरूम में दो सुंदर सजावटी गमले रखें। समय-समय पर इनकी सफाई करते रहें। इससे दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
इन 3 राशि वालों को छप्पर फाड़ पैसा देंगे गुरु! Jupiter Planet
अब इन राशि वालों की सोई किस्मत जागेगी Venus Transit
6. बेडरूम सजाकर रखें, वहां कबाड़ न जमा होने दें। ध्यान रखें की वहां साइड टेबल पर कोई भी वस्तु धूल भरी, बेतरतीब और बिखरी हुई न हो। इससे नकारात्मकता फैलती है।
7. फेंगशुई के अनुसार, लव बर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी प्रेम के प्रतीक हैं, इनकी छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम में जरूर रखना चाहिए। इनसे दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।