Dreams Analysis 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल स्वप्न फल विचार

होने वाली है आप धन की वर्षा, अगर सपने में दिख जाए ये जानवर… Dreams Analysis

Dreams Analysis  : कहा जाता है कि रात में हम जो भी सपने देखते हैं, वो कई बार हमारे दिमाग में चल रही बातों की उपज होते हैं, लेकिन कई बार सपनों में ऐसी चीजें दिख जाती हैं, जो एकदम बेतुकी होती हैं और जिनका दूर दूर तक हमारे विचारों से कोई लेना देना नहीं होता। ज्योतिष के अनुसार ऐसे सपनों के कुछ मायने होते हैं।Dreams Analysis

Dreams Analysis 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

Dreams Analysis : ये सपने हमारे वास्तविक जीवन को प्रभावित करते हैं। ज्योतिष में ऐसी तमाम चीजों का जिक्र किया गया है, जिनका सपने में दिखने का ताल्लुक शुभता और अशुभता से होता है। आमतौर पर गधे का ताल्लुक बेवकूफी से लिए जाता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि सपने में ​गधे का दिखना आपके लिए कब शुभ और कब अशुभ हो सकता है।

Dreams Analysis : सपने में अगर आपको गधा सामान्य रूप से चुपचाप खड़ा दिखे तो समझिए आपके घर में आप सभी के साथ प्रेमपूर्वक रहेंगे। परिवार के लोगों के साथ आपकी अच्छी बनेगी।

प्यार में कभी धोखा नहीं देती इन राशियों की लड़कियां, करती हैं जबरदस्त प्यार : Love

Dreams Analysis : अगर आप गधे पर ढेर सारा सामान लदा हुआ देखें तो समझिए आपको व्यापार-धंधे में फायदा मिल सकता है या फिर नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। ऐसे में आर्थिक हालत भी बेहतर होगी।

Dreams Analysis : अगर आप खुद को गधे की सवारी करते हुए देखते हैं, तो ये सपना भी काफी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

Dreams Analysis : सपने मे गधे को भौंकते हुए देखना अशुभ संकेत है। इसका सीधा सा मतलब है कि आप पर कोई मुसीबत आ सकती है। इसलिए पहले से खुद को सचेत कर लें।

इस सरल विधि से करें भोलेनाथ को प्रसन्न : sawan

Dreams Analysis : यदि सपने में आप गधे को चोरी होते देखें तो परेशान न हों। समझिए कोई बड़ी मुसीबत जो आने वाली थी, वो अब टल चुकी है।

Dreams Analysis : सपने मे गधे को खुद के सामने खड़ा देखना भी अशुभ माना जाता है। ये किसी विवाद में बेवजह फंसने का संकेत है. ऐसे में आपको अलर्ट होने की जरूरत है।

Dreams Astrology : सपने में दिखे चींटियां तो आपके के लिए है ये शुभ संकेत, आप जा सकते हैं…

7. एक साथ बहुत सारे गधों को सपने में देख लेना भी अच्छा संकेत नहीं होता है. इसका मतलब है कि आपको व्यापार धंधे में बहुत सतर्क रहने की जरूरत है, वर्ना आप मुसी​बत में फंस सकते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Dreams Analysis, Dreams Astrology
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in