new product 500x500 1
राशिफल वास्तु टिप्स

इस तरह की डाइनिंग टेबल Dining Table होती है बेहद शुभ, परिवार में बढ़ाती है प्‍यार

Dining Table : हमारे वास्‍तु शास्‍त्र की तरह चीन का भी अपना वास्‍तु शास्‍त्र है, जिसे फेंगशुई कहते हैं। फेंगशुई भी घर के हर कमरे और चीज की सही दिशा बताने के साथ-साथ उन चीजों के सही आकार-प्रकार के बारे में बताता है ताकि वे घर में सकारात्‍मकता लाएं। आज हम घर की सबसे अहम चीजों में से एक डाइनिंग टेबल Dining Table के सही आकार के बारे में जानते हैं, जहां न केवल पूरा परिवार साथ बैठकर भोजन करता है बल्कि यह जगह उनके रिश्‍तों पर भी अहम असर डालती है।

new product 500x500 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

गोल डाइनिंग टेबल Dining Table
फेंगशुई के मुताबिक गोल डाइनिंग टेबल  Dining Table बहुत शुभ होती है। यह घर के सदस्‍यों के बीच रिश्‍ते बेहतर करती है और आपसी झगड़ों से बचाती है। गोल डाइनिंग टेबल लेने के साथ-साथ यह भी ध्‍यान रखें कि इसमें कुर्सियों की संख्‍या सम हो, जैसे- 2, 4, 6 या 8। हो सके तो डाइनिंग रूम में एक बड़ा शीशा भी लगाएं जिसमें घर के सदस्‍यों का भोजन करते हुए प्रतिबिंब नजर आए। ऐसा करने से घर में सकारात्‍मकता बढ़ती है।

इन लोगों को मिलने वाला है बंपर कमाई का मौका, होगा प्रमोशन 

पश्चिम दिशा में हो डाइनिंग रूम
फेंगशुई के साथ-साथ वास्‍तु शास्‍त्र में भी डाइनिंग रूम के लिए सही दिशा घर की पश्चिम दिशा बताई गई है। यहां डाइनिंग टेबल रखना सबसे शुभ होता है। किसी कारणवश पश्चिम दिशा में डाइनिंग टेबल न रख पाएं तो पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं लेकिन घर की दक्षिण दिशा में डाइनिंग टेबल गलती से भी न रखें।

1. गोल आकार वाली डाइनिंग टेबल फेंगशुई में शुभ मानी जाती है। इस टेबल के लिए सम संख्या में कुर्सियां लाएं।

हमेशा के लिए दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी, घर के मेनगेट पर करें ये काम 

2. इसके घर में होने से गृहकलह नहीं होती है। इससे घर के सदस्यों में आपसी सामंजस्य और सौहार्द बना रहता है।

3. यह डाइनिंग भोजन के लिए, बैठकरूम में गमले रखकर सजाने के लिए, चर्चा या कैरम जैसे खेल को खेलने के लिए लिए भी होती है।

शुक्र ग्रह ने बदली अपनी चाल, इन छह राशि वालों बदलेगी किस्मत

4. डाइनिंग टेबल मकान में पश्चिम दिशा में होनी चाहिए। यह डाइनिंग टेबल के लिए सबसे उचित स्थान होता है। अगर इस दिशा में इसे स्थापित न कर सकें तो पूर्व दिशा भी उपयुक्त है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Dining Table
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in