Diabetes Control

Diabetes Control जुराब में रखे ये एक चीज, शुगर हमेशा रहेगी कंट्रोल

Diabetes Control: देश में तेजी से शुगर यानि कि डायबिटीज (Diabetes Control) के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। (Diabetes Control) अब तो यह युवा वर्ग को भी अपनी चपेट में ले रही है। खानपान और जीवनशैली में हो रहे परिवर्तन के कारण यह बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है। शुगर के रोगियों को जीवनशैली पर ध्यान दिए जाने की सलाह डाक्टरों द्वारा दी जाती है। शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे भी प्रयोग में लाए जाते हैं। आज हम आपको शुगर कंट्रोल करने के लिए एक ऐसा उपाय बताएंगे, जिसे रात को सोने से पहले करना है। इस उपाय से आपकी शुगर हमेशा कंट्रोल में रहेगी।

Diabetes Control

Diabetes Control
Diabetes Control

बड़े काम की चीज है फिटकरी, 11 परेशानियों को करती है दूर फिटकरी के फायदे Alum Benefits

आक के पत्ते
आक या आख एक जंगली पेड़ है जो देश के लगभग हर हिस्से में पाया जाता है और लोगों को इसे तलाशने में भी कोई अधिक मुश्किल नहीं भी होती है। भारत में इसे आक, अर्क और मदार जैसे नामों से पहचाना जाता है। इसका बोटानिकल नाम है दतूरा मेटल (Datura Metel) है। अंग्रेजी भाषा में इसे क्राउन फ्लॉवर के नाम से भी जाना जाता है। जंगली होने के कारण इस पौधे से प्राप्त होने वाली चीज़ों का सेवन करने से मना किया जाता है। हालांकि, आक के पत्तों में पाए जाने वाले इसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल दवाइयों को बनाने और कुछ नुस्खों के तौर पर किया जाता है।

आज से बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य! जानें अपने बारे में Mangal Gochar 2022

कैसे करें प्रयोग
आक के पत्तों में एंटी-फंगल, एंटी-डिसेंट्रिक, एंटी-सिफिलिटिक और एंटी-रूमेटिक तत्व पाए जाते हैं। ये सभी तत्व लेप्रोसी और डायबिटीज जैसी बीमारियों के लक्षणों से आराम दिलाने का काम करते हैं। डायबिटीज में आक के पत्तों को पैरों के तलवों पर रखें और जुराब पहन कर सो जाएं। इससे, रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को संतुलित करने में कारगर साबित हो सकता है।

15 मार्च तक इन लोगों को होगा तगड़ा लाभ, Surya Guru Yuti

इन बीमारी में भी लाभकारी
आक की पत्तियों का इस्तेमाल जॉइंट पेन की समस्या से राहत मिल सकती है। इसके लिए, इन पत्तों को आंच पर थोड़ा गर्म किया जाता है और दर्द वाली जगह पर रखने से आराम मिल सकती है।

Diabetes Control
Diabetes Control

आक के पत्तों से निकलने वाला दूधिया लिक्विड भी औषधिय गुणों से भरपूर माना जाता है। इसका इस्तेमाल त्वचा संबंधी कुछ समस्याओं में किया जाता है। आक के पौधों के रस को पैरों में पड़ने वाले छालों से राहत के लिए किया जा सकता है। साथ ही छालों की वजह से होने वाले दर्द से भी राहत मिल सकती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।