1634031412 2845 1
घरेलू नुस्खे राशिफल

जानिए क्या है कोविड टो covid toes नामक बीमारी? किस प्रकार पहुंचा रहा सेहत को नुकसान

covid toes : वैक्सीनेशन के बाद से कोविड-19 का प्रकोप अब कम होने लगा है। हालांकि कुछ देशों में बूस्‍टर डोज की जरूरत भी पढ़ने लगी है। जिसमें अमेरिका टॉप पर है। वहीं भारत देश में वैज्ञानिकों द्वारा लगातार चेतावनी जारी की जा रही हैं। अगर त्‍योहारी सीजन में कोविड नियमों का पालन नहीं किया गया तो कोविड की तीसरी लहर का खतरा बढ़ सकता है। वहीं इन दिनों कोविड-19 से ठीक हो रहे लोगों में नई बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। जिस पर रिसर्च भी जारी है। कोविड से ठीक होने के बाद लोगों में कोविड टो covid toes का खतरा बढ़ रहा है। आइए जानते है क्‍या है यह बीमारी –

1634031412 2845 1
covid toes

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

कोविड टो covid toes बीमारी ?

कोविड टो बीमारी पैर के अंगूठे में होने वाली बीमारी है। इसमें मरीज का अंगूठा लाल हो जाता है और खुजली होती है। हालांकि डॉक्टर इसे बहुत बड़ी बीमारी नहीं मान रहे हैं। परिणाम इसके सामने भी आए है कि कुछ ही दिन में यह ठीक भी हो गया। यह बीमारी 20 साल से कम उम्र के लोगों में अधिक पाई जा रही है। कोविड टो के बाद लोगों में अलग-अलग प्रकार से इसके लक्षण नजर आ रहे हैं।

बढ़ते वजन से हैं यदि परेशान तो मिश्री से बढ़कर कुछ नहीं, और भी हैं फायदे 

कोविड टो covid toes के लक्षण

– अंगूठा लाल होना।
– अंगूठे पर सूजन होना
– अंगूठे मीठी खुजली होना
– स्किन खुरदरी होना
– दर्द रहित होना लेकिन सूजन बने रहना।
– अंगूठे का रंग लाल से बैंगनी पड़ जाना।

यौन शक्ति बढ़ाकर सेहत को अचूक फायदे देता है दालचीनी वाला दूध

कोविड टो covid toes के उपचार

इस बीमारी से बचाव के लिए डॉक्टर से सही सलाह लेना जरूरी है। क्‍योंकि कोविड से
ठीक होने के लिए दी गई दवा के ही साइड इफेक्ट बताएं जा रहे हैं। अंगूठे में तुरंत यह देखने पर इसका इलाज कराएं।हालांकि विशेषज्ञ के मुताबिक यह मौसमी बीमारी भी हो सकती है। क्रीम और दवाइयों से भी यह ठीक हो सकती है। अभी इसका कारण पता नहीं चला है। कारण पता चलने पर इसका बेहतरी से इलाज किया जा सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged covid toes
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in