Conch Remedies
राशिफल लाल किताब

Conch Remedies शंख बजाते ही दूर होंगी परेशानियां, जानें कैसे?

Conch Remedies : देवताओं और राक्षसों द्वारा किए गए समुद्र मंथन में अमृत, विष, मां लक्ष्‍मी, धन के देवता कुबेर समेत कई बहुमूज्‍य रत्‍न आदि भी निकले थे। उन्‍हीं बहुमूल्‍य रत्‍नों में से एक है शंख (Conch Remedies)। इसे धन की देवी मां लक्ष्‍मी का स्‍वरूप माना जाता है। शंख को धर्म, ज्‍योतिष, वास्‍तु शास्‍त्र में बेहद शुभ माना गया है। कई पूजा-पाठ और शुभ कार्यों में शंख (Conch Remedies) बजाया जाता है। इसके अलावा शंख को स्‍थापित करके उसकी पूजा भी की जाती है। ज्‍योतिष और लाल किताब में शंख के कई अचूक उपाय बताए हैं, जो धन पाने समेत कई समस्‍याओं को दूर करने में बेहद प्रभावी हैं।

Conch Remedies शंख के उपाय

Conch Remedies
Conch Remedies

जौ के यह उपाय बनाएंगे धनवान, हमेशा रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा jau ke upay

सोने से पहले करें इन मंत्रों का जाप, अगले दिन से बदल जाएगी किस्मत 

Conch Remedies शंख बजाने के कई फायदे हैं। इससे घर में सकारात्‍मकता आती है। शंख बजाने वाले व्‍यक्ति का शरीर निरोगी रहता है। खासतौर पर मां लक्ष्‍मी की पूजा में शंख जरूर बजाना चाहिए। इससे मां प्रसन्‍न होती हैं। इतना ही नहीं ज्‍योतिष के मुताबिक शंख बजाने से कई ग्रहों के अशुभ असर भी दूर होते हैं।

Conch Remedies पैसों की तंगी खत्‍म करने का उपाय
यदि आपके घर में पैसों की तंगी है तो शंख में चावल भरकर उसे लाल कपड़े में लपेट लें और उसे तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से कभी घर में किसी चीज की कमी नहीं होगी।

इन राशि के लोगों को मिलेगा लग्जरी लाइफ का सुख Venus

Conch Remedies मंगल ग्रह का अशुभ असर दूर करने का उपाय
मंगलवार की सुबह स्‍नान करने के बाद सुंदर कांड का पाठ करें और शंख जरूर बजाएं। इससे मंगल ग्रह का अशुभ असर खत्‍म होगा और आपके मन से सारे अज्ञात भय दूर होंगे।

Conch Remedies बुध ग्रह का बुरा असर खत्‍म करने का उपाय
बुधवार के दिन शंख में तुलसी वाला जल भरकर शालिग्राम जी का अभिषेक करें। इससे बुध ग्रह मजबूत होकर करियर-कारोबार में तरक्‍की देंगे।

जन्म तारीख से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह Weekly Horoscope

Conch Remedies गुरु ग्रह को मजबूत करने का उपाय
जीवन में सफलता, सुख, अच्‍छी मैरिड लाइफ पाने के लिए गुरु ग्रह का कुंडली में मजबूत होना जरूरी है। यही ग्रह व्‍यक्ति की भाग्‍य वृद्धि करता है। इसे मजबूत करने के लिए हर गुरुवार को शंख का केसर से तिलक करें और भगवान विष्‍णु की आराधना करें। जल्‍द ही सुख-संपत्ति मिलेगी।

Conch Remedies शुक्र को मजबूत करने का उपाय
जीवन में भौतिक सुख, सौंदर्य, प्रेम शुक्र ग्रह ही देते हैं। उन्‍हें कुंडली में मजबूत बनाने के लिए शंख को सफेद कपड़े में लपेटकर रखें और रोजाना कच्‍चे दूध से शंख का अभिषेक करें। इससे मां लक्ष्‍मी जल्‍द ही प्रसन्‍न होंगी।

Conch Remedies
Conch Remedies

Conch Remedies सूर्य के अशुभ असर को दूर करने के उपाय
सफलता, आत्‍मविश्‍वास, सेहत के कारक ग्रह सूर्य को कुंडली में मजबूत करने के लिए रोज शंख में जल भरकर सूर्य देव को अर्घ्‍य दें। इसका असर कुछ ही दिन में साफ नजर आएगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in