000 1 2
ज्योतिष जानकारी राशिफल वास्तु टिप्स

मनी प्लांट नहीं, इस प्लांट को घर में लगाने से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा Coin Plant

Coin Plant : घर में सुख समृद्धि बरकरार रखने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें घर में रखने से माता लक्ष्मी की खास कृपा होती है। आपने बहुत से लोगों को घर में मनी प्लांट रखते हुए देखा होगा। ये तो सभी जानते हैं कि मनी प्लांट को घर में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

000 1 2
Coin Plant

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आज हम आपको एक ऐसे प्लांट के बारे में बताने जा रहे हैं जो मनी प्लांट से भी ज्यादा फायदेमंद होता है और इसे रखने से माता लक्ष्मी आपके घर से कभी भी नहीं जा सकती। जी हां, हम बात कर रहे हैं कॉइन प्लांट (Coin Plant) की।

फेंगशुई में इस प्लांट को धन-समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि जिस घर में भी कॉइन प्लांट होता है वहां पैसा अपने आप ही खींचा चला आता है। आइए जानते हैं घर में कॉइन प्लांट रखने के फायदों के बारे में-

धन लाभ और बरकत के लिए करें अपनी राशि अनुसार ये आसान उपाय

– कॉइन प्लांट घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटीविटी लेकर आता है।

– कॉइन प्लांट पैसों को चुंबक की तरह अपनी ओर आकर्षित करता है। अगर यह अच्छी तरह से बढ़ता है तो इससे घर में पैसा ही पैसा आता है।

– कॉइन प्लांट को घर से मुख्य द्वार पर लगाने से गरीबी दूर होती है।

Dussehra Pujan Time : 15 अक्टूबर को विजय दशमी, किस मुहूर्त में करें पूजन

– कॉइन प्लांट को घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखा जाना चाहिए।

– कॉइन प्लांट को कभी भी उस जगह पर नहीं रखना चाहिए जहां पर आप सोते हैं। इससे मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Coin Plant
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in