Chinese Astrology
ज्योतिष जानकारी राशिफल

चीनी ज्‍योतिष, जन्‍म के साल से जानें कितने किस्‍मत वाले हैं आप? Chinese Astrology

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in चीनी ज्‍योतिष, जन्‍म के साल से जानें कितने किस्‍मत वाले हैं आप? Chinese Astrology

Chinese Astrology : जिस तरह भारत में 12 राशियों के मुताबिक राशिफल की गणना की जाती है। वैसे ही चीनी ज्योतिष में भी 12 राशियां होती हैं और यह ज्‍योतिष स्वर्ग, पृथ्वी और जल तीनों के सामंजस्य के सिद्धांत पर आधारित है। वहीं चीनी ज्योतिषत की राशियां Animal Sign (पशु चिह्न) पर होती हैं। ये पशु चिह्न चूहा, बैल, बाघ, खरगोश, ड्रेगन, सांप, घोड़ा, बकरी, बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सुअर हैं। साथ ही हर साल का प्रतिनिधित्‍व एक जानवर करता है और उस वर्ष में जन्‍मे लोगों की राशि संबंधित पशु चिह्न होती है। साल 2022 से पहले जानते हैं कि चीनी राशिफल के आधार पर आपकी कौनसी राशि है और आप कैसे व्‍यक्तित्‍व के मालिक हैं।

Chinese Astrology
Chinese Astrology

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Chinese Astrology चीनी ज्‍योतिष से जानें अपनी राशि

चूहा पशु चिह्न: ऐसे लोग जिनका जन्‍म साल 1960, 1972, 1984, 1996, 2008, 2020 में हुआ है, उनकी राशि चूहा है। इस राशि के लोग बेहद बुद्धिमान, चालाक और कल्पनाशील होते हैं. हालांकि ये लोग एक जगह टिककर बैठ नहीं पाते और कुछ न कुछ नया, बेहतर करने के बारे में सोचते रहते हैं। इनकी बैल, बंदर और ड्रैगन राशि वाले लोगों के साथ अच्छी बनती है।

सुअर पशु चिह्न: चीनी ज्‍योतिष के मुताबिक जो लोग 1947, 1959, 1971, 1983, 1995, 2007, 2019 में जन्मे हैं, उनकी राशि सुअर है। इस राशि के लोग खुश मिजाज और जिंदादिल होते हैं। वे भविष्‍य के बारे में सोचने की बजाय वर्तमान में जीते हैं और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए काम करते हैं।

इन जन्मतिथि वाले लोगों को शुक्र-मंगल बनाएंगे धनवान Numerology 2022

ड्रैगन पशु चिह्न: चीन के ज्‍योतिष के अनुसार 1952, 1964, 1976, 1988, 2000 और 2012 में पैदा हुए लोग ड्रेगन राशि के होते हैं। इसे सबसे शुभ राशि माना जाता है। ऐसे लोग बेहद चालाक, अपने लक्ष्‍य के लिए समर्पित होते हैं। वे हमेशा अपने काम से काम रखते हैं और पूरा फोकस अपने सफल होने पर रखते हैं और जल्‍दी सफल भी हो जाते हैं।

बंदर पशु चिह्न: ऐसे लोग जो 1956, 1968, 1980, 1992, 2004 और 2016 में पैदा हुए हैं, उनका पशु चिह्न बंदर है। ये लोग बेहद शरारती, मजाकिया और उत्‍साह पूर्वक जिंदगी जीने वाले होते हैं। हालांकि ये लोग काफी चालाक भी होते हैं और किसी से भी अपना काम निकलवा लेते हैं।

पौष अमावस्या पर संकटों को दूर करने के लिए करें ये उपाय 

मुर्गा पशु चिह्न: जो लोग 1945, 1957, 1969, 1981, 1993, 2005 या 2017 में जन्‍मे हैं उनकी राशि मुर्गा है। ये लोग बहुत मेहनती, बहादुर और शांत स्‍वभाव के होते हैं। ये लोग हमेशा अपने परिवार का बहुत ध्‍यान रखते हैं।

बकरी पशु चिह्न: ऐसे लोग जो 1943, 1955, 1967, 1979, 1991, 2003, 2015 में पैदा हुए हैं वे बकरी राशि वाले हैं। ये लोग हमेशा ग्रुप में रहना पसंद करते हैं और नेतृत्‍व करने से बचते हैं। हालांकि ये मेहनत करने और अच्‍छा नतीजा देने में माहिर होते हैं।

सांप पशु चिह्न: जो लोग 1953, 1965, 1977, 1989, 2001, 2013 में पैदा हुए हैं, उनकी राशि सांप है। ये लोग इंटेलीजेंट और टैलेंटेड होते हैं। हालांकि ये समय आने पर ही अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। इनके लालची और ईर्ष्यालु स्‍वभाव के कारण इनसे बचकर ही रहना चाहिए।

दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए कारगर है ये बॉल Crystal Ball Vastu Tips

बाघ पशु चिह्न: 1950, 1962, 1974, 1986, 1998, 2010 में जन्‍मे लोगों की राशि बाघ है। ये बेहद लकी होते हैं। अपने नाम के अनुरूप से साहसी, निडर होते हैं लेकिन अहंकार के कारण कई बार नुकसान करा बैठते हैं।

श्वान पशु चिह्न: 1958, 1970, 1982, 1994, 2006, 2018 के लोग श्वान राशि के होते हैं। ये वफादार और सेवाभाव रखने वाले होते हैं। ये अपने दोस्तों और परिजनों के साथ खुशनुमा जिंदगी बिताते हैं।

बैल पशु चिह्न: 1949, 1961, 1973, 1985, 1997, 2009 और 2021 में पैदा हुए लोगों की राशि बैल है। ये लोग अपने राशि चिह्न बैल की तरह मेहनती, सीधे और हमेशा एक ही रास्‍ते पर चलने वाले होते हैं।

धन प्राप्ति के 10 सरल ज्योतिषीय उपाय : Astro Tips For Money

खरगोश पशु चिह्न: 1951, 1963, 1975, 1987, 1999 और 2011 में जन्‍मे लोगों की राशि खरगोश है। ये लोग बेहद खूबसूरत, चंचल और आकर्षक होते हैं। इनकी विनम्रता इनकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देती है।

घोड़ा पशु चिह्न: 1942, 1954, 1966, 1978, 1990, 2002 और 2014 में जन्‍मे लोगों की राशि घोड़ा होती है। ये लोग बहुत मेहनती, टैलेंटेड, एनर्जेटिक और उदार होते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in