Childless couple
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

निसंतान दंपति के लिए कारगर साबित होते हैं ये उपाय Childless couple

Childless couple : आजकल अधिकर कपल शादी के कई सालों (Childless couple) बाद अपनी जिंदगी में बच्चे के आने का फैसला करते हैं। कभी-कभी इस फैसले के कारण उन्हें निसंतान (Childless couple) होने जैसे हालातों का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि, कई मामले ऐसे भी हैं, जिनमें भी दंपति को निसंतान होने का दुख झेलना पड़ जाता है। (Childless couple) उन्हें बच्चे की चाहत होती है, लेकिन किन्हीं वजहों से वे इस सुख से मजबूरन दूर रहते हैं।

Childless couple  संतान प्राप्ति के ज्योतिषीय उपाय

Childless couple
Childless couple

बना विपरित राज योग, इन लोगों को होगा धनलाभ, मिलेगी तरक्की Astrology

आखिर क्यों रखी जाती है चोटी? क्या है इसके पीछे का कारण Sushruta Samhita

वैसे कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर्स, विशेषज्ञ व दवाइयों की मदद लेते हैं। कई लोगों की इच्छा पूर्ण भी हो जाती है, लेकिन कई का संघर्ष जारी रहता है। इसके पीछे ग्रह या वास्तु दोष भी हो सकते हैं। इनके कारण भी प्रभावित दंपति के जीवन में समस्याएं बनी रहती हैं।

कई बार लोगों को इसका पता भी नहीं होता। अगर आप भी निसंतान होने का दुख झेल रहे हैं, तो ज्योतिष उपाय करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। हम आपको ऐसे कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपना सकते हैं।

शादीशुदा जिंदगी को ऐसे रखें खुशहाल, ये टिप्स हैं बेहद असरदार Happy Married life

लाल गाय की सेवा
कहते हैं कि अगर प्रभावित महिला को गर्भधारण करने में समस्या हो रही है, तो उसे लाल गाय की सेवन करनी चाहिए। अगर वह लाल गाय को घर में रख नहीं सकती है, तो नियमित रूप से एक लाल गाय को खाना व पानी दान करने के लिए उसके पास जाना चाहिए। मान्यता है कि अगर घर में भूरा कुत्ता भी पाल लिया जाए, तो ये उपाय भी काफी हद तक कारगर साबित हो सकता है।

मार्गी शुक्र इन लोगों को बनाएगा मालामाल, जानें अभी Margi Shukra 2022

चांदी की बांसुरी
अगर आप लंबे समय से घर में बच्चे की किलकारियां सुनने के लिए दुआएं मांग रहे हैं, तो ये उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, भगवान कृष्ण से प्रार्थना करके इस मांग को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको भगवान कृष्ण को चांदी की बांसुरी भेंट करनी होगी। ऐसा करने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।

घोड़े की रफ्तार के दौड़ेगा व्यापार, करें ये छोटा सा काम black horseshoe

गोमती चक्र
कभी-कभी महिला को गर्भधारण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे निजात पाने के लिए शुक्रवार को कपड़े में गोमती चक्र को बांधकर महिला की कमर पर इसे बांध दें। ज्योतिष शास्त्र का ये उपाय कारगर साबित होगा। कहते हैं कि ऐसा करने से गर्भपात का खतरा भी कम हो जाता है।

Childless couple
Childless couple

पितृ दोष
अक्सर पितृ दोष के कारण घरों में कठिनाईयों भरा माहौल बन रहता है। अगर पितृ दोष को खत्म न किया जाए, तो घर के दंपति पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। उन्हें निसंतान होने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र से जुड़े उपायों को अपनाकर पितृ दोष को दूर किया जा सकता है। पितृ दोषों को दूर करने के लिए पूजा-पाठ कराएं या फिर पीपल के पेड़ की पूजा करना भी सहायक साबित हो सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in